Search
Close this search box.

लोजपा सांसद चिराग पासवान ने बीजेपी को किया सावधान ,सीएम पर साधा निशाना कहा ,भाजपा की दया पर सीएम बने पीएम मटेरियल भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की ही जड़ खोदने में लगे हैं।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /डेस्क 

पीएम मटेरियल ने भाजपा के दम पर भाजपा के ही खिलाफ अपनी गुप्त योजना को अंजाम देना शुरू कर दिया है -चिराग पासवान


लोजपा सांसद चिराग पासवान सीएम नीतीश कुमार के ऊपर जमकर निशाना साधा है साथ ही BJP को उन्होंने सावधान किया है ।जदयू नेता उपेन्द्र कुशवाहा द्वारा सीएम नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताए जाने के बाद बिहार की राजनीति गर्म हो गई है ।बीजेपी नेताओ के साथ साथ अब लोजपा सांसद चिराग पासवान ने भी तंज कसा है ।चिराग पासवान ने उपेन्द्र कुशवाहा द्वारा सीएम नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की सलाहियत रखने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा की सुना है ‘पीएम मटेरियल’ की महत्वाकांक्षा फिर जोर मारने लगी है।उन्होंने ट्वीट कर कहा किसी प्रधानमंत्री के पद पर होते हुए अगर किसी सहयोगी की तरफ से ये आये कि वह भी पीएम मटेरियल है तो ज़ाहिर है कि भावना मौजूदा प्रधानमंत्री के पद को छीन लेने की है।






चिराग पासवान ने एक अन्य ट्वीट में कहा की एक ‘मन की बात’ पीएम सुनाते हैं। दूसरी ‘मन की बात’ पीएम मटेरियल की तरफ से आयी है। अंतर ये है कि पीएम मटेरियल की बातें स्वार्थ में सराबोर हैं। लोगों द्वारा रिजेक्ट होने के बाद भाजपा की दया पर सीएम बने पीएम मटेरियल भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की ही जड़ खोदने में लगे हैं। चिराग पासवान ने कहा पीएम मटेरियल ने भाजपा के दम पर भाजपा के ही खिलाफ अपनी गुप्त योजना को अंजाम देना शुरू कर दिया है। जातीय जनगणना, जनसंख्या नियंत्रण कानून, सीएए-एनआरसी जैसे मुद्दों पर बीजेपी से अलग राह अपनाकर पीएम मटेरियल ने अपने सपने को सच करने का अभियान शुरू कर दिया है। सावधान !!!बता दे की इससे पहले बीजेपी नेता सह राज्य सरकार में मंत्री ने भी उपेन्द्र कुशवाहा पर पलटवार करते हुए कहा था की अगले दस सालो तक पीएम पद की वैकेंसी खाली नहीं है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




लोजपा सांसद चिराग पासवान ने बीजेपी को किया सावधान ,सीएम पर साधा निशाना कहा ,भाजपा की दया पर सीएम बने पीएम मटेरियल भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की ही जड़ खोदने में लगे हैं।

× How can I help you?