Search
Close this search box.

BiharNews :सीएम नीतीश कुमार ने जनता दरबार में सुनी फरियाद, कारवाई का दिया लोगो को भरोसा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना /संवादाता

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता दरबार कार्यक्रम में शामिल हुए और फरियादियों की फरियाद सुन कर अधिकारियों को कारवाई का निर्देश दिया ।मालूम हो की रविवार शाम दिल्ली से लौटने के बाद आज सोमवार मुख्यमंत्री जनता के दरबार में लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं। जनता दरबार में दूर दराज से बड़ी संख्या में शिकायत लेकर लोग पहुंचे है ।एक युवक ने सीएम नीतीश से जमीन विवाद से संबंधित शिकायत किया। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को देखने को कहा।वहीं युवक मुख्यमंत्री से फरियाद कर जोर-जोर से रोने लगा। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा मत करिए।  युवक ने मुख्यमंत्री से शिकायत किया कि उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। इसको लेकर हम हर जगह गये लेकिन न्याय नहीं मिला। थाना वाला मिला हुआ है। 






उक्त शख्स ने कहा कि हम कहां जायें आप ही बताइए  कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही। यह कहकर युवक फुट-फुट कर रोने लगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस मामले में कार्रवाई करने को कहा। वहीं मुजफ्फरपुर से आये एक शख्स ने सीएम नीतीश से शिकायत किया कि निबंधन विभाग और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भारी भ्रष्टाचार है। एक-एक कागज निकालने पर 10-10 हजार रू लेता है। डीसीएलआर कार्यालय और निबंधन विभाग में बिना पैसे का काम नहीं होता। जब हमने कहा कि हम जा रहे हैं मुख्यमंत्री से शिकायत करने। तब अधिकारियों और कर्मियों ने कहा कि मुख्यमंत्री क्या प्रधानमंत्री के यहां चले जाओ,कुछ नहीं होने वाला. इस पर सीएम आग बबूला हो गए और तुरंत अधिकारी को फोन लगाया गया ।






मौके पर मौजूद अधिकारियों ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव को फोन लगाया और कहा कि तुरंत इसको दिखवाइए। युवक कह रहा कि जनता दरबार जाने की बात कहने पर वहां का अधिकारी कहता है कि प्रधानमंत्री के यहां जाओ। यह कह रहा कि बिना पैसे का कुछ नहीं होता। इसकी जांच करवाइए और कार्रवाई करिए।इसी तरह कई अन्य मामलों की भी सुनवाई सीएम के द्वारा की गई और फरियादियों को कारवाई का भरोसा दिया गया है ।इस मौके पर तमाम विभागों के वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे । कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोगो की समस्याओं को मुख्यमंत्री ने सुना और भरोसा दिया ।वहीं फरियादियों ने सीएम से गुहार लगाने के बाद कहा की उन्हें उम्मीद है की अब उनकी समस्या का समाधान होगा ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




BiharNews :सीएम नीतीश कुमार ने जनता दरबार में सुनी फरियाद, कारवाई का दिया लोगो को भरोसा

× How can I help you?