Search
Close this search box.

देश :सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान,कहा पेगासस मामले की होनी चाहिए जांच

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /डेस्क

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने BJP की मुश्किल बढ़ा दी हैं ।मालूम हो पेगासस मामले के जांच की मांग सीएम नीतीश कुमार के द्वारा की गई है। सीएम नीतीश कुमार ने आज कहा कि निश्चित रूप से फोन टैपिंग मामले की जांच होनी चाहिए ।ताकि लोगों को सच्चाई का पता चले उन्होंने कहा कि बीते कई दिनों से अखबार और मीडिया में इससे जुड़ी खबरें आ रही है साथ ही संसद में लोग चर्चा की मांग कर रहे हैं ।इसलिए इस मामले की जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी को परेशान करने के लिए अगर इस तरह का काम होता है तो यह नहीं होना चाहिए।






उन्होंने कहा कि पूरे मामले पर उचित कदम उठाया जाना चाहिए ।क्योंकि आज कल कब कौन क्या कर लेगा यह कहना मुश्किल है ।सीएम ने कहा की फोन टैपिंग की पूरी सच्चाई सामने आनी चाहिए साथ ही उन्होने संसद में मामले की चर्चा करवाने की भी बात कही और कहा की संसद में इस मामले पर बहस भी होनी चाहिए ।गौरतलब हो की संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने के पहले ही दिन से विपक्ष पेगासस मामले को लेकर संसद में लगातार हंगामा कर रहा है और संसद को चलने नहीं दिया जा रहा है ।वही अब केंद्र सरकार में शामिल जदयू सीएम नीतीश कुमार द्वारा भी जांच की मांग किए जाने के बाद इस मामले को लेकर राजनीति और तेज होने की संभावना है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




देश :सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान,कहा पेगासस मामले की होनी चाहिए जांच

× How can I help you?