Search
Close this search box.

बिहार विशेष सर्वेक्षण के तहत डुमरिया में ग्राम सभा आयोजन कर किया गया वंशावली सत्यापन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अब्दुल करीम

जिले के सभी प्रखंडों में विशेष सर्वेक्षण के तहत वंशावली का सत्यापन किया जा रहा है ।

मालूम हो की जागरूक अभियान के तहत ग्राम पंचायत डुमरिया परामर्शी समिति अध्यक्ष व विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी कि अध्यक्षता में ठाकुरगंज 4 के संबंधित राजस्व ग्राम – डुमरिया (RT 219) भू-धारियों का सर्व-सम्मति से वंशावली वंशवृक्ष का अनुमोदन /सत्यापन पंचायत भवन डुमरिया में सफलता पूर्वक किया गया।







इस ग्राम सभा में ग्राम पंचायत परामर्शी समिति अध्यक्ष (डुमरिया पंचायत के मुखिया), वार्ड मेंबर, सरपंच, शिविर प्रभारी सह विo सo सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी (कृष्ण कुमार) विo सo कानूनगो (राहुल राज) विo सo अमीन (चन्दन कु० पांडेय) एवम् शुभम कुमार संबंधित मौजा के रैयतों ने भाग लिया।

ASO ने बताया की इसी तरह प्रत्येक दिन अलग अलग राजस्व ग्राम में वंशावली सत्यापन हेतु ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा ।जिनमे मौजे से सम्बंधित सभी रैयत और जनप्रतिनिधि आमंत्रित होंगे






आज की अन्य खबरें पढ़े :




बिहार विशेष सर्वेक्षण के तहत डुमरिया में ग्राम सभा आयोजन कर किया गया वंशावली सत्यापन

× How can I help you?