Search
Close this search box.

दिल्ली :प्रधानमंत्री ने सीबीएसई परीक्षाओं में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने वाले कक्षा 12 के विद्यार्थियों को बधाई दी 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /एजेंसी 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सीबीएसई परीक्षाओं में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने पर कक्षा 12 के विद्यार्थियों को बधाई दी है।पीएम ने छोटे मित्रों के रूप में संबोधित करते हुए कहा एक उज्ज्वल, सुखी और स्वस्थ भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

अलग अलग ट्वीट के माध्यम से प्रधानमंत्री ने कहा;

“मेरे छोटे मित्रों को बधाई जिन्होंने अपनी कक्षा 12 की सीबीएसई परीक्षाएं सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर ली हैं। उन्हें उज्ज्वल, सुखी और स्वस्थ भविष्य के लिए शुभकामनाएं।पीएम ने कहा जिनको लगता है कि वे कड़ी मेहनत और बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे, मैं उनसे कहना चाहता हूं- अपने अनुभवों से सीखें और अपना आत्मविश्वास ऊंचा रखें। एक उज्ज्वल और अवसरों से भरा भविष्य आपका इंतजार कर रहा है। आपमें से हर कोई प्रतिभा का भंडार है। मेरी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हैं।इस साल कक्षा 12 के बोर्ड में शामिल हुए बैच ने असाधारण परिस्थितियों में ऐसा किया है।उन्होंने लिखा बीते एक साल के दौरान शिक्षा जगत ने कई बदलाव देखे हैं। फिर भी उन्होंने नए सामान्य हालात को अपनाया है और अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। हमें उन पर गर्व है!”






आज की अन्य खबरें पढ़े :




दिल्ली :प्रधानमंत्री ने सीबीएसई परीक्षाओं में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने वाले कक्षा 12 के विद्यार्थियों को बधाई दी 

× How can I help you?