TokyoOlympics :तीरंदाज दीपिका और मुक्केबाज़ Lovlina Borgohain ने रचा इतिहास ,भारत ने दो पदक किया पक्का 

SHARE:

खेल /डेस्क


टोक्यो ओलिंपिक में आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है,मालूम हो की आज भारत को दूसरा पदक मिलने की उम्मीद है.बता दे की भारत की स्टार बॉक्सर लवलिना ने चीनी ताइपे की वर्ल्ड नंबर थ्री चेन निन चेन मात दे दी है. भारतीय मुक्केबाज ने क्वाटर फाइनल मुकाबला 4-1 से अपने नाम किया है. वह सेमिफाइनल में पहुंच चुकी है. इसी के साथ भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है.वहीं दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी ने पूर्व विश्व चैम्पियन रूसी ओलंपिक समिति की सेनिया पेरोवा को रोमांचक शूट आफ में हराकर तोक्यो ओलंपिक महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

बता दे की पांच सेटों के बाद स्कोर 5 से बराबरी पर था . दीपिका ने दबाव का बखूबी सामना करते हुए शूटआफ में परफेक्ट 10 स्कोर किया.ओलंपिक तीरंदाजी स्पर्धा के अंतिम आठ में पहुंचने वाली पहली भारतीय तीरंदाज बन गई ।वहीं भारत ने आयरलैंड को 1-0 से मात देकर टोक्यो ओलंपिक में अपनी पहली जीत हासिल की है. आखिरी समय तक टीम इंडिया कोशिश करती रही और 57वें मिनट में रानी रामपाल और नवनीत कौर ने मिलकर गोल किया।






जबकि भारत की मुक्केबाज़ Lovlina Borgohain ने इतिहास रचते हुए भारत का दूसरा पदक सुनिश्चित कर दिया है। भारत की इस 23 वर्षीय मुक्केबाज़ ने महिला वेल्टरवेट क्वार्टरफाइनल (64-69 किग्रा वर्ग) में तायपेई की CHEN Nien-Chen को 4-1 से हरा कर सेमिफाइनल में प्रवेश किया और इसके साथ ही भारत का दूसरा पदक भी पक्का कर दिया।

वहीं मैरी कॉम ने कल मिली अप्रत्याशित हार के बाद ड्रेस  बदले जाने को लेकर सवाल उठाया है उन्होने ट्वीट कर कहा की  मुझसे प्री क्वार्टर मुकाबले से ठीक एक मिनट पहले अपनी रिंग ड्रेस  बदलने के लिए कहा गया था, क्या कोई समझा सकता है। 






आज की अन्य खबरें पढ़े :




सबसे ज्यादा पड़ गई