भारत : कोरोना के 44 हजार से अधिक नए मरीज मिले ,एक दिन में 555 की हुई मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली :देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी दिखाई दे रही है। मालूम हो कि लगातार तीसरे दिन देश में 40,000 से अधिक नए मरीज मिले हैं ।जिसके बाद तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 44,230 नए मामले सामने आए जबकि बीमारी से 42,360 लोग ठीक हुए है।वहीं एक दिन में 555 लोगों की मृत्यु हुई। 






स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बताया गया कि देश में कुल संक्रमित की संख्या  3,15,72,344 पहुंच चुकी है ।वहीं वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या  4,05,155 है ।बता दे की देश में  3,07,43,972 लोग बीमारी से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके है ।वहीं अभी तक कुल मृत्यु की संख्या 4,23,217 है ।मालूम हो की देश में युद्ध स्तर पर टीकाकरण का कार्य चल रहा है और अभी तक  45,60,33,754 लोगो को टीका लगाया जा चुका है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




भारत : कोरोना के 44 हजार से अधिक नए मरीज मिले ,एक दिन में 555 की हुई मौत