Search
Close this search box.

किशनगंज : पौआखाली पुलिस की रेड में 8 लीटर देशी शराब के साथ एक महिला गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

थानाक्षेत्र के रसिया झील स्थित आदिवासी टोला से देशी शराब के साथ महिला गिरफ्तार।पूर्व में महिला का पति भी शराब के साथ हुआ था गिरफ्तार,गया था जेल।

किशनगंज/ रणविजय


जिले में पौआखाली थानाक्षेत्र के रसिया झील स्थित आदिवासी टोला में समकालीन छापेमारी अभियान के तहत पौआखाली पुलिस की छापेमारी में आठ लीटर देशी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष इक़बाल अहमद खां के दिशा निर्देश पर बीते बुधवार की देर संध्या समय पुलिस पदाधिकारी एसआई के0 डी0 यादव,एएसआई संजय यादव के नेतृत्व में पुलिस ने रसिया झील स्थित आदिवासी टोला में छापेमारी कर आठ लीटर देशी शराब के साथ एक महिला कारोबारी जिनका नाम मणि हांसदा है को महिला सिपाहियों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया,जिनके विरुद्ध गुरुवार के दिन मद्यनिषेध अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के उपरांत पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।






गौरतलब है कि दो से ढाई माह पूर्व इसी आरोपी महिला के पति मुंशी हेम्ब्रम को भी अवैध शराब निर्माण और बिक्री करने के आरोप में पौआखाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था।बताते चलें कि बीते बुधवार की देर संध्या एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे समकालीन छापेमारी अभियान के तहत रसिया झील,चैनगंज व चपाती इत्यादि आदिवासी बस्तियों में थानाध्यक्ष इक़बाल अहमद खां के निर्देश पर एसआई के0डी0 यादव एवम् एएसआई संजय यादव ने पुरुष व महिला पुलिस बल के सहयोग से छापेमारी अभियान को अंजाम दिया था।




आज की अन्य खबरें पढ़े :






किशनगंज : पौआखाली पुलिस की रेड में 8 लीटर देशी शराब के साथ एक महिला गिरफ्तार

× How can I help you?