किशनगंज :टेढ़ागाछ में बीजेपी मंडल कार्यसमिति बैठक का हुआ आयोजन,कई मुद्दों पर हुई चर्चा

SHARE:

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड के हाटगांव पंचायत स्थित शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के मंडल कार्य समिति का बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख सभी सदस्यों ने भाग लिया। बताते चलें कि बैठक हाटगांव पंचायत के शक्ति केंद्र प्रमुख अमित कुमार के आवास पर आयोजित किया गया था। भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष रवि कुमार दास की अध्यक्षता में संगठन की मजबूती से लेकर आगामी पंचायत चुनाव व वृक्षारोपण एवं कोविड-19 के जागरूकता को लेकर बैठक में विशेष चर्चा किया गया।






विशेषकर सभी पंचायतों में वैक्सीनेशन मेगा शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जहां जागरूकता की कमी की वजह से लोग टीका नहीं लगा पाते हैं। भारत सरकार का मुफ्त टीकाकरण अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाना है, इसको लेकर वार्ड स्तर पर घर-घर जाकर जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया गया। साथ ही साथ पर्यावरण संरक्षण को लेकर वृक्षारोपण अभियान चलाने का पौधारोपण कर सभी सदस्यों ने एक साथ संकल्प लिया।

इस बैठक में जिला महामंत्री लखन पंडित, मंडल प्रभारी नवीन झा, भाजपा मंडल अध्यक्ष टेढ़ागाछ रवि कुमार दास, उपाध्यक्ष बसंत कुमार सिन्हा, मुकेश कुमार सिंह, सीताराम मंडल, गौरी शंकर सिंह, राहुल कुमार दास, प्रेम कुमार दास, पीतांबर सिंह, अजय कुमार सिंह, शंकर यादव, अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष इस्माईल अजाद, जयराम सिंह, तारकेश्वर प्रसाद सिंह, संतोष कुमार, भारती रानी, महेंद्र प्रताप सिंह, विजय कुमार साह, अमित कुमार सिंह, बुधन लाल सिंह, महेश ठाकुर, राजीव कुमार, दुर्गा प्रसाद सिंह आदि दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।






आज की अन्य खबरें पढ़े




सबसे ज्यादा पड़ गई