किशनगंज :अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा एमजीएम मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन ,विधान पार्षद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शिविर का शुभारंभ

SHARE:


किशनगंज /संवादाता 

रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर लोगों ने लिया हिस्सा

गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा किशनगंज एमजीएम मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर का विधिवत उद्घाटन विधान पार्षद सह विधान परिषद में उप सचेतक डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया । इस मौके पर दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया। जिन्हें डॉक्टर  जयसवाल द्वारा सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया ।

वहीं डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने गुरु पूर्णिमा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज का दिन हमें यह सीख देता है कि जिनसे हमें कुछ सीखने का मौका मिलता है उनका सम्मान करना चाहिए ।उन्होंने कहा की चाहे कोई छोटा हो या बड़ा जो हमें शिक्षा देते है वो हमारे गुरु होते है और उनका सम्मान करना चाहिए ।साथ ही कहा कि गुरू के प्रति यदि आप सम्मान रखते हैं तो हर समय आप अच्छी चीजें सीख सकते है एवं आप आगे बढ़ेंगे ।उन्होने कहा इसलिए जीवन में यदि आगे बढ़ना है तो गुरु द्वारा दी गई शिक्षा को ग्रहण करना आवश्यक है ।साथ ही उन्होंने गायत्री परिवार की भी सराहना की और कहा कि गायत्री परिवार मानवता की सेवा में लगा हुआ है जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है ।






वही गायत्री परिवार के वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र श्री श्यामनंद झा ने कहा कि गायत्री परिवार अनवरत समाजिक कार्यों में जुड़ा हुआ है और इससे समाज में परिवर्तन भी दिखाई दे रहा है ।आगे भी हम ऐसा आयोजन करते रहेंगे।श्री झा ने कहा की भारत की परंपरा में गुरु शिष्य परंपरा का महत्वपूर्ण स्थान है और गायत्री परिवार वर्षों से इसे धरती पर उतारने के लिए अथक प्रयास कर रही है ।

श्री झा ने कहा की गायत्री परिवार बीते 50 वर्षों से युग निर्माण योजना के तहत सामाजिक चेतना जागृत करने के कार्य में जुटी हुई हैं ।श्री झा ने कहा कि 65 करोड़ युवाओं का यह देश है और हम रचनात्मक कार्यों के जरिए सामाजिक ,सांस्कृतिक,नैतिक उत्थान के साथ साथ राष्ट्रीय एकता अखंडता के लिए कार्य कर रहे है और 65 करोड़ युवकों को राष्ट्र की मुख्य धारा में  जोड़ कर एक समृद्ध देश का निर्माण करना चाहते है साथ ही पूरे विश्व को एक सूत्र में बांधने का कार्य गायत्री परिवार द्वारा किया जा रहा है किया जा रहा है।आज के शिविर में 13 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया ।इस मौके पर राकेश कुमार ,सौरभ कुमार,मिक्की साहा, पदमा भारतीय , सुनील कुमार झा , देवदास, कमलेश कुमार, बृजेश कुमार, शौर्य वर्धन ,काव्य दत्त सहित अन्य लोग मौजूद थे ।ललितेंद्र भारतीय, रूपेश कुमार,गौतम पोद्दार सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




सबसे ज्यादा पड़ गई