गुरु पूर्णिमा :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रपति ने देशवासियों को दी बधाई ,पीएम मोदी ने कहा जहां ज्ञान है, वहीं पूर्णता है

SHARE:

देश /डेस्क

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (24 जुलाई) को गुरु पूर्णिमा (आषाढ़ पूर्णिमा) की देशवासियों को बधाई दी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरु पूर्णिमा एवं धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि  बुद्ध के मार्ग पर चलकर भारत ने चुनौती का सामना कर पूरी दुनिया को दिखाया है। पीएम मोदी ने कहा, भगवान बुद्ध ने हमें जीवन जीने के 8 मंत्र दिए हैं। गुरु पूर्णिमा को आषाढ़ पूर्णिमा या धम्म चक्र दिवस भी कहते हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, ”आज हम गुरु पूर्णिमा मनाते हैं। आज ही के दिन भगवान बुद्ध ने बुद्धत्व की प्राप्ति के बाद अपना पहला ज्ञान दुनिया को दिया था।पीएम मोदी ने कहा हमारे यहां कहा गया है- जहां ज्ञान है, वही पूर्णत: है, वही पूर्णिमा है।

आज ही के दिन भगवान बुद्ध ने बुद्धत्व की प्राप्ति के बाद अपना पहला ज्ञान दुनिया को दिया था।पीएम मोदी ने कहा हमारे यहां कहा गया है- जहां ज्ञान है, वही पूर्णत: है, वही पूर्णिमा है।






पीएम मोदी ने कहा जब उपदेश करने वाले स्वयं बुद्ध हो तो स्वाभाविक है कि ज्ञान संसार के कल्याण का पर्याय बन जाता है। उन्होने कहा आज कोरोना महामारी के रूप में मानवता के सामने वैसा ही संकट है, जब भगवान बुद्ध हमारे लिए और भी प्रासंगिक हो जाते हैं।भगवान बुद्ध के मार्ग पर चलकर ही बड़ी से बड़ी चुनौती का सामना हम कैसे कर सकते हैं।भारत ने ये करके दिखाया है।

पीएम मोदी ने कहा बुद्ध के सम्यक विचार को लेकर आज दुनिया के देश भी एक दूसरे का हाथ थाम रहा हैं, एक दूसरे की ताकत बन रहे हैं।इस दिशा में International Buddhist Confederation की  Care with Prayer पहल भी प्रशंसनीय है। वहीं उन्होंने भगवान बुद्ध द्वारा दिए गए अष्टांग सूत्र का भी उल्लेख अपने संबोधन में किया और उसकी महत्ता से सबको अवगत करवाया है ।






राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, बुद्ध के मूल्यों और सिद्धांतों का इस्तेमाल कर वैश्विक समस्याओं के समाधान करने में मदद मिलेगी और दुनिया एक बेहतर स्थान बदल सकती है।बता दे कि देश भर में गुरु पूर्णिमा को लेकर उत्साह का माहौल है एवं पटना,प्रयागराज ,हरिद्वार सहित अन्य स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों ने गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाकर पूजा अर्चना की है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




सबसे ज्यादा पड़ गई