उत्तर प्रदेश : धर्मांतरण मामले में नागपुर से 3 लोगों को किया गया गिरफ्तार , तीनों को लाया जा रहा है लखनऊ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

उत्तर प्रदेश पुलिस धर्मांतरण के मामले में परत दर परत खुलासा कर रही है। मालूम हो कि पुलिस ने नागपुर से 3 लोगों को धर्मांतरण के बाद मामले में गिरफ्तार किया है ।गौरतलब हो कि बीते दिन हो उत्तर प्रदेश एटीएस के द्वारा उमर गौतम सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था । उमर गौतम के ऊपर  आरोप है कि उसने रुपए का प्रलोभन देकर 1000 से अधिक लोगों को धर्मांतरित किया है ,यही नहीं उम्र गौतम ने मुक बधिर हिंदू बच्चों का भी धर्मांतरण करने का काम किया था ।जिसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था ,जिससे कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए थे।और अब इसी मामले में और 3 लोगों को महाराष्ट्र के नागपुर से कल गिरफ़्तार किया गया ।






नागपुर शहर के गणेशपेठ इलाके से इन तीनों को गिरफ्तार किया गया है ।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नागपुर के प्रसाद रामेश्वर कावले, झारखंड के कौसर आलम शौकत अली खान और महाराष्ट्र के गडचिरोली से भुप्रिया बंदो देवीदास मंकार के रूप में हुई है। उत्तर प्रदेश एडीजी कानून व्यवस्था श्री प्रशांत कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि  पुलिस द्वारा पूर्व में धर्मांतरण मामले में एक गैंग का खुलासा किया गया था, जिसमें 5 लोगों को जेल भेजा गया।उन्होने कहा  इसी मामले में और 3 लोगों को महाराष्ट्र के नागपुर से कल गिरफ़्तार किया गया। उन्हें अब लखनऊ लाया जा रहा है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन तीनों की गिरफ्तारी के बाद धर्मांतरण से जुड़े बहुत सारे राज खुलने वाले है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




उत्तर प्रदेश : धर्मांतरण मामले में नागपुर से 3 लोगों को किया गया गिरफ्तार , तीनों को लाया जा रहा है लखनऊ