एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर कोचाधामन पुलिस को मिली सफलता में कुल 14 कांडों का हुआ सफलतापूर्वक उद्भेदन, साथ ही चोरी के कई सामान बरामद
किशनगंज /रणविजय
जिले में लगातार बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के निर्देश पर ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान में पुलिस को कई अहम सफलताएं मिली है।इस सम्बन्ध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने जानकारी दी है कि उनके निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष वाहन चेकिंग अभियान,आसूचना संकलन व ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान में दिनांक-16.07.2021 को पु0अ0नि0 सुमन कुमार सिंह,थानाध्यक्ष, कोचाधामन,पु0अ0नि0 राजनारायण यादव, स0अ0नि0 शशिभूषण प्रसाद, स0अ0नि0 सुरेन्द्र मिश्रा तथा सशस्त्र बल के सिपाही के द्वारा बिशनपुर बाजार स्थित पक्की सड़क के पास विशेष चेकिंग अभियान में तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
बताया गया है कि बिशनपुर बाजार स्थित पक्की सड़क में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था कि चेकिंग के क्रम में ही गुप्त सूचना मिली कि पाँच-छः संख्या में अपराधी दो मोटरसाईकिल से बिशनपुर बाजार में बड़ी घटना को अंजाम देने की नीयत से दुर्गा मंदिर के पास इधर-उधर घूम कर रेकी कर रहे है।इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु बिशनपुर बाजार, दुर्गा मंदिर स्थित पक्की सड़क पर सशस्त्र बल के साथ पुलिस टीम पहुँची तो पुलिस बल को देखकर पाँचों अपराधी दो मोटरसाईकिल पर सवार होकर तेजी से भागने लगे और भागने के क्रम में एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन अपराधी निचे गिर गए जिन्हें तत्क्षण पुलिस टीम के सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़कर पकड़ लिया गया एवं तीनों अपराधियों द्वारा प्रयुक्त बाईक, एक उजला-काला रंग का यामाहा मोटरसाईकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नं0-BR 37N 9088 को जप्त कर लिया गया। तथा दूसरे मोटरसाईकिल पर सवार दो अपराधी तेजी से मोटरसाईकिल चलाते हुए बाजार के रास्ते भागने में कामयाब हो गए।
उधर पुलिस द्वारा पकड़ाये अपराधियों से उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम क्रमशः अमर ग्वाला,उम्र करीब 40 वर्ष, पे0-स्व0 अशोक ग्वाला उर्फ जीवन ग्वाला, सा0-फटापुकुर,चन्दन ग्वाला, उम्र करीब 51 वर्ष, पे0-स्व0 मुखलाल ग्वाला, सा0-फटापुकुर,रतीक ग्वाला, उम्र करीब 19 वर्ष, पे0-ऋषि ग्वाला सा0 फटापुकुर, तीनों थाना राजगंज जिला जलपाईगुडी, पं0 बंगाल का बताया है तथा भागने में सफल रहे अपने साथियों का नाम-पता तथा हुलिया भी पुलिस को बताया है।उधर पकड़ाये तीनों अपराधियों ने पुलिसिया पूछताछ में बताया है कि पिछले छः महीनों से ये तथा इनके ग्रुप के बाकि सदस्य किशनगंज जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रेकी करके डिक्की तोड़ने, चैन छीनने, एवं झपट्टा मारने की कई घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं,साथ ही इन्होंने किशनगंज के अलावे पूर्णियाँ, अररिया, कटिहार सहित बिहार के कई अन्य जिलों के साथ ही बंगाल के ग्वालपोखर एवं पाँजीपाड़ा क्षेत्रों में दर्जनों घटनाओं को अंजाम भी दिया है।
इधर किशनगंज पुलिस ने बाकी अन्य सहयोगी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सघन छापेमारी जारी रखा है। उधर पकड़ाये अपराधियों की तलाशी में अमर ग्वाला, चन्दन ग्वाला, रतीक ग्वाला के पहने हुये पैंट से तीन उजला रंग का चाँदी का चैन, तीन सुनहला रंग का चैन, दो सुनहला रंग का गले का मंगलसूत्र, तीन धारदार चाकू, जिसका बेट लकड़ी का बना हुआ, तीन डिक्की खोलने वाला लोहे का टी आकार का बना औजार, चार मास्टर चाभी, दो मोबाईल एवं 1,000 रूपया नकद तथा एक सोनाटा कम्पनी का उजला-सुनहला रंग का हाथ घड़ी बरामद किया गया है।
दबोचे गए तीनों अपराधियों ने किशनगंज जिला के कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उक्त घटना के संबंध में कोचाधामन थाना कांड सं0-200/21, दिनांक-16.07.2021, धारा-393/399/402 /413/414 भा0द0वि0 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।जिन 14 कांडों का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन किया है उनमें किशनगंज पौवा खाली ,बहादुरगंज के मामले शामिल हैं । पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने इस अभियान में शामिल पुलिस पदाधिकारियों एवम् कर्मियों की जमकर प्रशंसा की है।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- भव्य कलश यात्रा के साथ हरिनाम संकीर्तन का हुआ शुभारंभबहादुरगंज/किशनगंज प्रखंड क्षेत्र में धार्मिक अनुष्ठानों से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया है। क्षेत्र में रामधुन की धूम मची है। शुक्रवार को प्रखंड के झिंगकाटा इस्तमरार पंचायत के दहगांव में भव्य कलश यात्रा के साथ श्री श्री … Read more
- ट्रक से यात्री बस की हुई जोरदार टक्कर,शादी की खुशियां मातम में बदलीसड़क हादसे में बस सवार, 21 घायल, 4 की हालत गंभीर रिपोर्ट : अरुण कुमार। अररिया जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र अंतर्गतएनएच-27 फोरलेन पर रामपुर पावर ग्रीड के पास शुक्रवार को एक तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे … Read more
- टेढ़ागाछ में वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ जोरदार प्रदर्शनविधायक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाज के विभिन्न वर्गों ने शांतिपूर्ण मार्च निकाल सौंपा ज्ञापन टेढ़ागाछ (किशनगंज)/विजय कुमार साह किशनगंज में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ आंदोलन तेज हो चुका है ।उसी क्रम में शुक्रवार को जिले के … Read more
- महिला संवाद कार्यक्रम का जिला पदाधिकारी अनिल कुमार ने किया उद्घाटन,महिलाओं से किया संवाद अररिया/बिपुल विश्वास महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं/कार्यों के विषय में महिलाओं को जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना से महिला संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर … Read more
- किशनगंज में खनन विभाग की टीम और बालू माफियाओं में झड़प,चार को गिरफ्तार कर भेजा गया जेलइरफान/पोठिया अवैध बालू खनन की सूचना के बाद मौके पर पहुंची खनन विभाग की टीम के साथ मारपीट और जबरन ट्रैक्टर ले जाने की कोशिश किए जाने का मामला प्रकाश में आया है ।घटना के संबंध में खान … Read more
- नगर पंचायत चेयरमैन पौआखाली बोर्ड लिखे कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद,चालक फरारकिशनगंज/अब्दुल करीम शराब तस्कर हर दिन शराब की तस्करी के लिए नया हटकंडा अपना रहे है। ताजा मामला किशनगंज जिले का है जहां नगर पंचायत चेयरमैन का बोर्ड लगा कर शराब तस्कर के द्वारा उत्पाद विभाग की टीम … Read more
- सैलून की आड़ में चल रहा था शराब का धंधा, दिघलबैंक पुलिस ने मारी रेड, 10.5 लीटर देशी शराब के साथ दुकानदार गिरफ्तारदिघलबैंक (किशनगंज) मो अजमल पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में शराब की तस्करी और बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही, लेकिन पुलिस लगातार ऐसे अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। दिघलबैंक थाना क्षेत्र के पुरानी हाट तुलसिया में … Read more
- अंतर्राष्ट्रीय शतरंज के आयुवर्ग – 11 में सुरोनोय बने चैंपियन, बधाई देने वालो का लगा तांतासंबोधि रेज़ॉर्ट, बांका में आयोजित दो दिवसीय बनवारीलाल अग्रवाल स्मृति ओपन अंतरराष्ट्रीय फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता में किशनगंज जिले के होनहार बाल खिलाड़ी सुरोनोय दास ने अंडर-11 आयु वर्ग में चैंपियन बनकर जिले का नाम रौशन किया है। … Read more
- सत्ता के नशे ने योगी आदित्यनाथ को बना दिया है पागल : अख्तरुल ईमान किशनगंज /प्रतिनिधि वक्फ संशोधन कानून लागू होने के बाद से 70% मुस्लिम आबादी वाले किशनगंज जिले का राजनैतिक तापमान पूरी तरह बढ़ा हुआ है। राजनैतिक और धार्मिक संगठनों के द्वारा धरना प्रदर्शन और जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन … Read more
- वक्फ की संपति में गड़बड़ी को किया स्वीकार,मुतवल्लियों पर भड़के AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमानकिशनगंज /प्रतिनिधि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस – ए – इत्तेहादुल मुस्लिमीन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने यह स्वीकार किया है कि वक्फ संपत्तियों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है ।शुक्रवार को एक पत्रकार वार्ता … Read more
- अग्नि शमन सप्ताह के उपलक्ष्य पर अग्निशमन विभाग द्वारा कई कार्यक्रमों का किया गया आयोजन अनुमंडल अग्निशामालय, किशनगंज द्वारा अग्नि शमन सप्ताह के मौके पर जिले भर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिनमें मॉकड्रिल, जनजागरूकता अभियान, शैक्षणिक संस्थानों में डेमो, होटलों में सुरक्षा निरीक्षण, तथा ग्राम्य क्षेत्रों में पंपलेट वितरण … Read more
- वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ नुक्कड़ सभा का हुआ आयोजनकेंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नेताओ ने किया जोरदार प्रदर्शन जेडीयू नेताओ के खिलाफ की गई आपत्तिजनक नारेबाजी रणविजय/पौआखाली: वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ आगामी बीस तारीख को जिला मुख्यालय में होने वाले विरोध प्रदर्शन रैली में … Read more
- बहुप्रतीक्षित सड़क का होगा कायाकल्प,राहगीरों को नहीं खाना होगा हिचकोलेमो मुर्तुजा /ठाकुरगंज/किशनगंज प्रखंड के चार पंचायतों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क एनएच 327 इ फोर लेन से पिपरिथान होते हुए चुरली हॉट होकर बौरीगच्छ बंगाल के खोरीबाड़ी तक जाने वाली सड़क के पुनर्निर्माण की बहुप्रतीक्षित मांग अब … Read more
- बहादुरगंज पुलिस ने 287 लीटर शराब किया जब्त,चार गिरफ्तारबहादुरगंज/किशनगंज/निशांत बहादुरगंज पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को जब्त करने के साथ चार लाईनर सहित शराब लदी स्कॉर्पियो और स्विफ्ट कार को जब्त किया है। घटना बुधवार रात की है जब बहादुरगंज पुलिस को … Read more
- वृद्ध व्यक्ति का शव हुआ बरामद, कारवाई में जुटी पुलिसबहादुरगंज/किशनगंज बहादुरगंज प्रखंड में 65 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद किया गया है।मालूम हो कि वृद्ध बीमार अवस्था में नसीमगंज चौक स्थित एक दुकान के गलियारे में मिले थे।जहा से स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस की मदद से बहादुरगंज … Read more
- किशनगंज:एमएन ड्रग एजेंसी में हुई छापेमारी,दवा जब्तप्रतिनिधि/किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के पश्चिमपाली स्थित एमएन ड्रग एजेंसी में शनिवार की शाम को ड्रग विभाग द्वारा छापेमारी की गई।जहा कई तरह की प्रतिबंधित दवाएं जब्त की गईं। यह कार्रवाई औषधि निरीक्षक राजकुमार रंजन और सहायक औषधि … Read more
- डीएम विशाल राज के निर्देश पर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की हुई जांच,लगा वैक्सीनगाय की मौत के बाद दहशत में थे ग्रामीण रणविजय/ पौआखाली किशनगंज जिले के पौआखाली थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया पंचायत के वार्ड नंबर आठ स्थित इमदाद नगर में आज डीएम विशाल राज के निर्देश पर डॉक्टर जावेद आलम … Read more
- ठाकुरगंज पुलिस ने 408.26 लीटर शराब किया जब्त,तस्कर फरारमो मुर्तुजा/ठाकुरगंज गुरुवार को ठाकुरगंज थाना पुलिस ने शराब माफियाओं के मंसूबे को नाकाम करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद करने में सफलता हासिल किया है। गुरुवार को ठाकुरगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बंगाल से … Read more
- किशनगंज:बीपीआरओ के द्वारा दी गई विकास योजनाओं की जानकारीकोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम डॉ भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहतप्रखंड के कैरी बीरपुर पंचायत के चौपाल टोला बीरपुर मेंअनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कल्याण हेतु विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर … Read more
- इलाहाबाद उच्य न्यायालय में 6 न्यायधीश किए गए नियुक्तडेस्क:राष्ट्रपति ने भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्ति का उपयोग करते हुए भारत के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श के बाद दिनांक 16.04.2025 की अधिसूचना के द्वारा न्यायिक अधिकारियों (i) जितेंद्र कुमार सिन्हा, (ii) अनिल कुमार-X, (iii) संदीप जैन, (iv) अवनीश सक्सेना, (v) मदन पाल सिंह … Read more
- फारबिसगंज में सड़क पर उतरे कांग्रेसी, पीएम मोदी का किया पुतला दहनफारबिसगंज में कांग्रेस नेताओं ने जुलूस निकाल कर केंद्र सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन।सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ दायर चार्जशीट वापस लेने की मांग रिपोर्ट :अरुण कुमार नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल … Read more
- किशनगंज में युवा कांग्रेस के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया गया पुतला दहनकेंद्र सरकार के खिलाफ नेताओ ने किया जोरदार प्रदर्शन रिपोर्ट : प्रतिनिधि किशनगंज में युवा कांग्रेस के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया गया है।मालूम हो कि नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी … Read more
- किशनगंज:नव विवाहिता ने ससुराल वालों पर दहेज की खातिर मारपीट कर घर से निकालने का लगाया आरोप,जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/प्रतिनिधि किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र निवासी एक विवाहिता महिला ने पति व ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।मामले में पीड़ित महिला कौशरी बेगम ने 12 अप्रैल को महिला थाने में … Read more
- आज का पंचांग:गुरुवार, अप्रैल 17, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि चतुर्थी -: 15:26:27 तक नक्षत्र अनुराधा -: 05:55:40 तक करण बालव :- 15:26:27 तक, कौलव – 28:21:40 तक पक्ष :कृष्ण योग वरियान – 24:48:48 तक वार गुरूवार सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ सूर्योदय 05:54:14 सूर्यास्त 18:47:50 … Read more
- किशनगंज:जीवन और मौत से जूझ रहा है जमीनी विवाद में घायल किसान हिसाब उद्दीनचार डिसमिल जमीन के लिए हुआ था विवाद। पोठिया थाना क्षेत्र की घटना रिपोर्ट :अब्दुल करीम किशनगंज जिले के पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरुखाल पंचायत के जागीरगच्छ गांव में मात्र चार डिसलमिल जमीनी विवाद को लेकर, दो पक्षों … Read more
- शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग के साथ यौन शोषण,मामला दर्जकिशनगंज/प्रतिनिधि टाऊन थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने कटिहार जिले के रहने वाले युवक पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाया है।प्राथमिकी मंगलवार को दर्ज करवाई गई है।मामला दर्ज … Read more