बंगाल : अधूरे नाली निर्माण की वजह से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त,बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

भाजपा कार्यकर्ताओं ने अधूरी नाली निर्माण के संदर्भ में सौंपा था ज्ञापन

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

गोसाईपुर पंचायत अंतर्गत रानीडांगा इलाके में अधूरी नाला निर्माण की वजह से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए स्थानीय लोगों ने प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन के अनदेखी के कारण विकास का काम अधूरा हुआ है। यह सही नहीं है। प्रशासन को इस मामले में ध्यान देना चाहिए। जबकि जलजमाव की समस्या दूर करने के लिए गोसाईपुर पंचायत समिति ने स्थानीय लोगों की माग को ध्यान में रखते हुए नाला बनाने का काम शुरु किया था। रानीडांगा में निकासी व्यवस्था नहीं थी। बारिश के समय तो इस इलाके में काफी दिक्कत होती है।






बारिश के समय पूरा रानीडांगा इलाका जलमग्न हो जाता था। जिससे रानीडांगा इलाके के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। स्थानीय लोग काफी समय से रानीडांगा में जल निकासी के लिए नाला बनाने की माग कर रहे थे। अंतत: उनकी माग को स्वीकार कर लिया गया। जब नाला बनाने का एक काम शुरु हुआ तो आधा – अधूरा ही नाली निर्माण किया गया। उक्त बातें भाजपा सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला के सचिव दिलीप बारोई ने सन्मार्ग से बातचीत में कहीं। उन्होंने कहा कि करीब चार लाख 11 हजार 459 रुपये की लागत से नाले का निर्माण शुरु हुआ था, जोकि उक्त इलाके के निवासी पूर्ण दास नामक के घर से लचका नदी तक नाले निर्माण होना था,लेकिन उक्त नाले का निर्माण जितना लंबा करना था उतना नहीं किया गया है।






जिसके कारण जल निकासी ठीक से नहीं हो पा रही है । जिस वजह से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। दिलीप बारोई ने बताया अधूरी नाली निर्माण के संदर्भ में भाजपा बागडोगरा गोसाईपुर मंडल कमिटी की ओर से उक्त नाली निर्माण पूर्ण करने के लिए नक्सलबाड़ी बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा गया है। इस संबंध में नक्सलबाड़ी बीडीओ से बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन बात नहीं हो पायी।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




बंगाल : अधूरे नाली निर्माण की वजह से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त,बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन