Search
Close this search box.

बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित जिलों का किया हवाई सर्वेक्षण, सीएम ने बाढ़ प्रभावितों को तुरंत सहायता उपलब्ध करवाने का दिया निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना /संवादाता 

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, मधेपुरा, नालंदा, नवादा एवं पटना जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। मुख्यमंत्री ने बाढ़ग्रस्त बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर, नावकोठी, खगड़िया जिले के खगड़िया, गोगरी, मधेपुरा जिले के आलमनगर, भागलपुर जिले के खरीक, रंगरा, पीरपैंती, गोपालपुर, सबीर, नालंदा जिले के रहुई, गिरियक, बिहारशरीफ, नवादा जिले के कौवाकोल, गोविंदपुर, नवादा तथा पटना जिले के सम्पतचक एवं दनियावां प्रखण्ड का हवाई सर्वेक्षण किया।मालूम हो कि हवाई सर्वेक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजीव हंस एवं मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह भी मौजूद थे। 







मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने हवाई सर्वेक्षण के पश्चात् 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प आपदा प्रबंधन विभाग एवं जल संसाधन विभाग के साथ समीक्षा बैठक की।बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, मधेपुरा, नालंदा, नवादा एवं पटना जिले के जिलाधिकारी भी जुड़े हुए थे। बैठक में जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजीव हंस ने हवाई सर्वेक्षण के दौरान जिलावार प्रखंडों, नदियों की स्थिति की जानकारी दी। बैठक में बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर मधेपुरा, नालंदा, नवादा एवं पटना जिले के जिलाधिकारियों ने अपने अपने जिलों में बाढ़ की स्थिति एवं इससे बचाव को लेकर जिले में किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। जिलाधिकारियों ने वर्षापात की स्थिति, नावों की स्थिति, ड्राई राशन एवं दवा की उपलब्धता, शरण स्थलों को चिहिन्त करना एवं तटबंधों की निगरानीसंबंधी कार्यों की भी जानकारी दी।






वहीं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने आपदा राहत कार्यों के संबंध में दी।
समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जून माह में ज्यादा वर्षा हुयी है लेकिन जुलाई माह में अब तक ज्यादा वर्षा नहीं हुई है। पिछले माह के वर्षा के कारण कुछ जिलों में बाढ़ की भी स्थिति बनी। कुछ दिन पहले भी कुछ जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया था। आज भी 7 जिलों के प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लिया और वस्तु स्थिति से अवगत हुआ।

मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी जिलाधिकारी अपने-अपने जिलों के प्रभावित इलाकों का जायजा लें उसके आधार पर आंकलन करें जरुरत हो तत्काल उपलब्ध करायें। सभी चीजों का सही होने आकलन बाढ़ जहां भी सहायता की पर आपदा पीड़ितों को सहायता पहुंचाने में सहूलियत होती है। उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि कार्य में काफी नुकसान हुआ है। इसका ठीक से आकलन करें ताकि उन्हें सहायता पहुँचायी जा सके। जिलों में वर्षापात की स्थिति साथ-साथ बाढ़ की संभावित स्थिति के अन्य कारकों पर भी पूरी नजर बनाये रखें और पूरी तरह से सतर्क । आगे की परिस्थिति के लिये भी पूरी तैयारी रखें। उन्होंने के कहा कि भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर को बाढ़ से सुरक्षा के लिये जरूरी उपाय करें।






सीएम ने कहा झारखण्ड एवं नेपाल अधिक वर्षापात राज्य के की स्थिति पर राज्य कई जिलों बाढ़ की स्थिति बनती है। सभी संबंधित जिलों के जिलाधिकारी इसे लेकर भी सतर्क रहें। पटना के टाल इलाके का निरीक्षण कर विशेष नजर बनाये रखें। मुख्यमंत्री ने कि लोगों के रिलिफ के लिए हम सबको काम करना है, उन्हें हर प्रकार से मदद करनी है। जो राहत कँप बनाए गए हैं वहां पर कोरोना जांच और टीकाकरण कार्य अवश्य कराएं। जो कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं उनके रहने एवं देखभाल की अलग से व्यवस्था कराएं।

बैठक में जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजीव हंस, आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह उपस्थित थे, जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव श्री त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त श्री आमिर सुबहानी तथा बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, मधेपुरा, नालंदा, नवादा एवं पटना जिले के जिलाधिकारी जुड़े हुए थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित जिलों का किया हवाई सर्वेक्षण, सीएम ने बाढ़ प्रभावितों को तुरंत सहायता उपलब्ध करवाने का दिया निर्देश

× How can I help you?