नक्सलबाड़ी : तृणमूल कांग्रेस की महिला समिति द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन ,50 यूनिट रक्त किया गया संग्रहित

SHARE:

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

नक्सलबाड़ी प्रखंड-2 तृणमूल महिला कांग्रेस कमिटी की ओर से रविवार को रथखोला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उक्त रक्तदान शिविर ब्लड मोबाइल वाहन में किया गया। इस दौरान महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं रक्तदान किया। इस संबंध में महिला जिला अध्यक्ष सुष्मिता सेन गुप्त ने कहा आज भारत के विभिन्न राज्यों के साथ पश्चिम बंगाल भी कोरोना संकट से जूझ रहा है। इसलिए आपदा के इस दौर में खून की मांग भी बढ़ी है। रक्तदान कर्इ घरों के चिराग को रौशन करेगा।






इसलिए मेरा मानना है कि रक्तदान से बड़ा कोर्इ दान नहीं होता। इसलिए आज महिला तृणमूल कांग्रेस कमिटी की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मालूम हो कि कोरोना महामारी के कारण ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को देखते हुए रविवार को नक्सलबाड़ी प्रखंड-2 तृणमूल महिला कांग्रेस कमिटी की ओर से रथखोला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित इस रक्तदान शिविर में जिलाध्यक्ष सुष्मिता सेन गुप्त, पापीया घोष, सजनी सुब्बा आदि ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया। सजनी सुब्बा ने बताया आयोजित इस रक्तदान शिविर में करीब 50 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। साथ ही रक्तदान कर रहे सबों को प्रणाम पत्र भी दिया गया।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई