किशनगंज : नाबालिग युवती के हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में सफल हुई बहादुरगंज पुलिस , दो को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बाँसबारी गांव की नाबालिग युवती के हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस सफल हुई है ।नाबालिग की हत्या के मामले में बहादुरगंज पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत बाँसबारी गांव की 15 वर्षीय सबीना बेगम पिता स्व ऐय्यूब आलम अपने घर से दिनांक 29/05/2021 को लापता हो गई थी।जिसकी लिखित शिकायत सबीना बेगम के भाई मो मंजर आलम ने बहादुरगंज थाना में किया था। लापता लड़की सबीना बेगम के भाई मो मंजर आलम के द्वारा दिये गए आवेदन के आधार पर बहादुरगंज थाने में अज्ञात के विरुद्ध थाना कांड संख्या 154/21 दिनांक 30/05/21 के तहत मामला दर्ज कर लापता लड़की की तलाश में पुलिस जुट गई थी ।






लेकिन दो दिन बाद युवती का शव कोचाधामन थाना क्षेत्र के मजकुरी गांव में मकई के खेत से बरामद हुआ था। शव मिलने की सूचना पर तुरन्त बहादुरगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतिका के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजवाकर मामले की छानबीन में जुट गए थे।इसी कड़ी में बहादुरगंज पुलिस ने सबीना बेगम की हत्या के मामले में दो आरोपियों को बीती रात गिरफ्तार कर शनिवार को मेडिकल जांचोपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का कार्य किया है।






थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया कि प्रेम प्रसंग के मामले में सबीना बेगम की हत्या हुई है।वहीं उन्होंने बताया कि बहादुरगंज पुलिस के द्वारा पकड़े गए आरोपित राहिल आलम पिता मो नाजिम बाँसबारी निवासी एव नाजली बेगम पिता महियोद्दीन सोंथा हाट निवासी ने पुलिस के समक्ष बताया है कि दोनों ने मिलकर साजिश रचते हुए मृतिका सबीना खातून को शादी करने का प्रलोभन देकर अपने साथ दिनांक 29/05/21की सन्ध्या में बाँसबारी से ले गए ।उसके बाद दोनो आरोपियों ने मिलकर सबीना बेगम को मजकुरी गांव में नदी किनारे स्थित मकई के खेत में ले जाकर तेज धारदार चाकू से गोदकर उसकी हत्या को घटना को अंजाम दिया।इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझ जाने से पुलिस ने राहत की सांस ली है ।वहीं जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम,भाटाबारी मुखिया रजाउद्दीन,सरपंच नुरुल आलम,समाजसेवी मिसकात आलम,स्थानीय ग्रामीण मो इस्माइल ने पुलिस अधीक्षक किशनगंज से निवेदन करते हुए कहा कि इस हत्याकांड मामले में स्पीडी ट्रायल चलाते हुए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाया जाए।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज : नाबालिग युवती के हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में सफल हुई बहादुरगंज पुलिस , दो को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल