देश :ट्विटर नए आईटी नियमों का पालन करने में अभी भी कर रहा टालमटोल, गूगल,फेसबुक सहित अन्य कंपनियों ने नियम मानने का किया ऐलान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नए सोशल मीडिया नियमो को जहां कुछ कंपनियों ने मान लिया है, वहीं ट्विटर अभी भी अपनी अकड़ में है और उसने जरूरी जानकारी सरकार को नहीं दिया है।सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को केंद्र सरकार द्वारा कड़ी प्रतिक्रिया के बाद ट्विटर ने केंद्र को एक पत्र भेजा है ।जिसमें भारत में एक कानूनी फर्म में काम करने वाले एक वकील को नोडल संपर्क व्यक्ति और शिकायत अधिकारी के रूप में विवरण साझा किया है ।

जबकि नए नियमो के मुताबिक सोशल मीडिया कंपनी जिस व्यक्ति को शिकायत अधिकारी नियुक्त करेगी वो उस कंपनी का कर्मचारी होना चाहिए ।सूत्रों के मुताबिक ट्विटर नेअभी तक chief Compliance अधिकारी का विवरण भी नहीं भेजा है ।ट्विटर के इस रवैए से केंद्र सरकार पूरी तरह खफा है ।बता दे कि इससे पहले ट्विटर ने एक पत्र भेज कर केंद्र सरकार से कहा था कि उसे अपने यूजर्स के अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की चिंता है साथ ही तीन महीने का समय मांगा था ।






जिसके बाद आईटी मंत्रालय ने उसके पत्र पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि भारत में व्यापार करना है तो भारत के कानून का सम्मान करना होगा । आईटी मंत्रालय द्वारा ट्विटर को सख्त चेतावनी दी गई थी कि वो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का पाठ ना पढ़ाए ।जिसके बाद अब यह बात सामने आई है कि ट्विटर ने कानूनी फर्म में काम करने वाले अधिवक्ता का नाम भेजा है ।ऐसे में समझा जा सकता है कि ट्विटर खुद को किस तरह कानून से बड़ा समझने लगा है।केंद्र सरकार को ट्विटर के खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरूरत जान पड़ती है ताकि विदेशी कंपनिया जो भारत में व्यापार कर रही है उन्हें भी इससे सबक मिले और सभी भारत के कानून का सम्मान करें ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

[the_ad id="71031"]

देश :ट्विटर नए आईटी नियमों का पालन करने में अभी भी कर रहा टालमटोल, गूगल,फेसबुक सहित अन्य कंपनियों ने नियम मानने का किया ऐलान