बिहार :किशनगंज में यास का प्रभाव तेज , बारिश ने बढ़ाई मुसीबत ,जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज :बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान यास(cyclone Yaas) के बिहार में प्रवेश करने के बाद से ही किशनगंज में लगातार बारिश हो रही है।  तेज हवाओं के साथ गुरुवार से ही ही रही मूसलाधार  बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। तूफान को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में है. डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने जिलावासियों से घर में ही रहने की अपील की है. जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है ।






वहीं अस्पतालों को भी 24 घंटे के लिए अलर्ट किया गया है.इस दौरान वज्रपात होने की भी संभावना है, लोगो को घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील जिला पदाधिकारी के द्वारा की गई है. जिला प्रशासन द्वारा सभी बीडीओ , सीओ एवं थाना अध्यक्षों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है ।जिला प्रशासन द्वारा नदियों के जलस्तर पर भी निगरानी रखी जा रही है ।मौसम विभाग के मुताबिक 28 मई तक भारी बारिश हो सकती है ।जिले के सभी प्रखंडों यथा बहादुरगंज ,ठाकुरगंज,पोठिया ,टेढ़ागाछ ,दिघलबैंक ,कोचाधामन में बीते रात से ही मूसलाधार बारिश हो रही है ।ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति ठप रहने से लोग परेशान है ।हालाकि शहरी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

बिहार :किशनगंज में यास का प्रभाव तेज , बारिश ने बढ़ाई मुसीबत ,जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर