खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
कोरोना की दूसरी लहर ने देश के विभिन्न राज्यों को तेजी से अपने चपेट में ले चुका है। जिससे पश्चिम बंगाल भी अछूता नहीं है। बंगाल में भी कोरोना मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रहे थे। इसके लिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना वायरस पर रोकथाम के बंगाल में 16-30 मई तक लॉकडाउन लगा दिया । जिससे लोग घर में रहे , सुरक्षित रहे और मास्क व शारीरिक दूरी का पालन करें ताकि कोरोना वायरस के चेन को तोड़ा जा सकें। तभी कोरोना वायरस से लड़ा जा सकता है। इसके बाद भी कुछ लोग अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोग समाजिक दूरी का पालन तो दूर मास्क का भी नहीं पहनते हैं और कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ावा देते हैं। ऐसा ही दृश्य नक्सलबाड़ी थाना अंतर्गत शांति नगर चाय बागान इलाके में देखने को मिला। जहा लोग लॉकडाउन की धज्जिया उड़ाते हुए नजर आए ।स्थानीय लोगों के मुताबिक दर्जनों लोग सामूहिक रूप से जुआ खेलते हैं । इस दौरान कोरोना वायरस के जारी नियमों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। कोई भी शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहा है, न ही लोग मास्क पहने हुए थे। सभी सरकारी नियम का उल्लंघन करके जुआ खेल रहे हैं।
ऐसे लोगों को न तो कोरोना वायरस के संक्रमण का डर है न ही पुलिस का। ऐसे मनमाने लोगों के सामने पुलिस की भी परेशानी बढ़ी रहती है। आखिर कितने लोगों को समझाए और निगरानी रखे। पुलिस को देखते ही वे लोग आसपास मंडराने व इधर – उधर हो जाते हैं, फिर पुलिस के जाते ही इकट्ठा होकर जुआ खेलने लगते हैं। अगर इसी तरह पुलिस से बचकर जुआ का खेल खेलते रहे तो फिर कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रकोप कम होने के बजाय बढ़ेगा। संक्रमण सुरक्षा को लेकर ऐसे लोगों को भी सचेत होने की जरूरत है वहीं पुलिस को भी सख्ती से ऐसे लोगों के साथ पेश आने की जरूरत है।





























