बिहार :पत्नी ने करवाई पति की हत्या ,आरोपी पत्नी फरार ,तलाश में जुटी पुलिस

SHARE:

वैशाली /संवादाता

वैशाली जिले के लालगंज से एक बेहद ही खौफनाक मामला सामने आया है जहाँ पत्नी पर मायके वालों के साथ मिलकर पति की हत्या का सनसनीखेज आरोप लगा है। आरोप है की पत्नी ने अवैध सम्बंधों के चलते पति को ससुराल बुल उसकी हत्या करवा दी। इसके बाद उसने पति का अंतिम संस्कार तक कर दिया।


पत्नी पर ही पति की हत्या का आरोप ।


मामला वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के भगवानपुर पकड़ी का है, जहा बताया जा रहा है कि गोरौल के रहने वाले मुन्ना भगत की शादी भगवानपुर पकड़ी की रेखा से हुई थी। आरोप है कि पत्नी अवैध संबंध के चलते मायके में ही रह रही थी। इसी बीच 15 मई को पत्नी रेखा ने मुन्ना को मायके बुलाया। ससुराल पहुंचने के बाद से ही मुन्ना गायब हो गया।







घरवालों ने पड़ताल की तो खबर मिली कि मुन्ना की ह्त्या कर ससुराल वालों ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया है। मृतक के घरवालों ने इस सम्बन्ध में पत्नी रेखा और उसके परिजनों के खिलाफ स्थानीय लालगंज थाने में FIR दर्ज कराई है।  वारदात के बाद आरोपी पत्नी और ससुराल वाले फरार हो गए हैं। पुलिस फिलहाल उनकी तलाश कर रही है लेकिन अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिली ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई