देश :चक्रवाती तूफान तौकते से गोवा में भारी नुकसान ,5 राज्यो में एनडीआरएफ की 100 से अधिक टीम तैनात ,गुजरात में बड़े नुकसान की संभावना

SHARE:

देश /डेस्क

तूफान से गोवा में 2 लोगो की मौत ,विद्युत आपूर्ति बाधित

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने चक्रवाती तूफान को लेकर गुजरात ,केरल सहित अन्य राज्यो के सांसदों और विधायकों से की बात

चक्रवाती तूफान तौकते ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है ।मालूम हो कि तूफान की वजह से 5 राज्यो में अलर्ट जारी है और अधिक नुकसान ना हो उसके लिए एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है । आईएमडी उप महानिदेशक , मुंबई जयंत सरकार ने मीडिया को बताया कि चक्रवात तौकते की वर्तमान स्थिति ईस्ट सेंट्रल अरेबियन सागर है।उन्होंने बताया कि यह अगले 24 घंटों में और तेज होगा। 18 मई की सुबह इसके गुजरात पार करने की संभावना है।उन्होने कहा कि यह बहुत तीव्र तूफान है ।श्री सरकार ने कहा कि मुंबई में आज भारी बारिश की संभावना है। कल तेज से बहुत तेज बारिश हो सकती है और 18 तारीख को मध्यम बारिश होगी।  मुंबई में आज और कल 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

उन्होंने कहा कि बारिश से ज्यादा नुकसान नहीं होगा लेकिन तेज हवाओं से नुकसान होने की संभावना है ।वहीं चक्रवाती तूफान की वजह से गोवा में भारी बारिश हो रही है।गोवा के  पणजी में तेज़ हवा चल रही है और भारी बारिश हो रही है। कई पेड़ उखड़ गए हैं।गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने न्यूज़ एजेंसी को बताया कि चक्रवाती तूफान से 2 मौतें रिपोर्ट की गई हैं। दोनो ज़िलों में 500 से ज्यादा पेड़ गिरे हैं। 500 से ज्यादा जगहों पर सड़कें ब्लॉक हो गईं हैं। 100 के आसपास बड़े और 100 के आसपास छोटे घरों को नुकसान हुआ है।उन्होंने कहा कि बिलजी विभाग का ज्यादा नुकसान हुआ है, बिजली जा चुकी है ।श्री सावंत ने बताया कि सभी रोड ब्लॉक हो चुके हैं। आपदा प्रबंधन की टीम लगी है।

जो मौतें हुई हैं उनको मदद दी जाएगी। जिनके घरों को नुकसान हुआ है उन्हें भी मदद दी जाएगी। चक्रवात से गोवा में बहुत नुकसान हुआ है ।एनडीआरएफ के डीजी एस. एन प्रधान ने बताया कि चक्रवात तौकते अभी महाराष्ट्र और कोंकण तट से गुजर रहा है। IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक लैंडफाल भावनगर, जूनागढ़ और दीयू के आसपास कल शाम तक होने की संभावना है। पहले इसका पूर्वानुमान पोरबंदर के आसपास था। अब यह दाहिने दिशा की तरफ घूम गया है ।श्री प्रधान ने कहा कि चक्रवात तौकते का मुख्य प्रभाव गुजरात में रहेगा। उन्होंने कहा हमने 100 से ज्यादा टीमों को 5-6 राज्यों में लगाया था। इन टीमों का आधा हिस्सा गुजरात में लगाया गया है क्योंकि चक्रवात तौकते का प्रभाव गुजरात में ज्यादा रहेगा ।






सबसे ज्यादा पड़ गई