किशनगंज :बहादुरगंज रसल हाई स्कूल केंद्र पर 16 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप

SHARE:

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी


बहादुरगंज रसल हाई स्कूल केन्द्र पर कोरोना टेस्ट में अब तक 16 पॉजेटिव संक्रमितों के मिलने से हड़कंप मच गया है ,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्वास्थ्यकर्मी अपनी परवाह ना करते लोक सेवा में लगकर टेस्ट एवं वैक्सीनेशन में जुटे हैं एवं संक्रमितों को सही उपचार एवं आईसोलेशन में रखकर उपचार में लगे हैं ।


बीते 11 मई 2021 से प्रारंभ इस केन्द्र पर, 14 मई को 02संक्रमित ,15 मई को 12 संक्रमित और 16 मई को संवाद प्रेषण तक 02 पॉजेटिव केश मिलने पर कथित संक्रमितों की संख्या बढ़कर यहाँ 16 हो गई है ।जबकि पूरे दिन भर में मिले संक्रमितों के ऑंकड़े शाम तक मिलने की संभावना है ।हलॉंकि अभी भी जॉंच और वैक्सीनेशन का कार्य जारी है ।

दोपहर तक मिले ऑंकड़ों में कुल कुल 150 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका था ।वहीं 18 बर्ष से उपर के कुल 60 लोगों एवं 45 बर्ष से उपर के 20 लोगों ने टीका लगा लिया था ।कोरोना टेस्ट टीम की सदस्या एएनएम चंदा कुमारी एवं ईंदू कुमारी ने इस टेस्टिंग कार्य को आगे बढ़ाने में लगी थी ।जबकि वैक्सीनेशन केंप में प्रशांत कुमार (डाटा इन्ट्री ऑपरेटर),एएनएम रीना कुमारी और नीतू किशोर अपने कार्यों में व्यस्त थी ।जहाँ केम्प प्रवंधन के प्रभार में फॉरमासिस्ट सन्तोष कुमार झा सभी प्रवंधन में अपनी भूमिका निभाते हुए ,संक्रमितों की उचित व्यवस्थाओं में लगे थे ।यहाँ मिले संक्रमितों का नाम पता मोबाइल नं. एवं घर की चौहद्दी लेकर उस जगह पर सेनेटाईजेशन एवं माईक्रो कंटेंटमेंट जोन बनाने की व्यवस्थाओं में स्वास्थ्य विभाग की टीम जुट गई है ।






सबसे ज्यादा पड़ गई