किशनगंज /संवादाता
मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा मंच के जिला संयोजक डॉ प्रमोद द्विवेदी एवं डॉ प्रणय कुणाल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह सचिव इंडियन मेडिकल एसोसिएशन किशनगंज द्वारा बैठक कर कोरोना से संबंधित जानकारी साझा करते हुए कहा गया कि महामारी के प्रति अधिक से अधिक लोग जागरूक हो इसके लिए बीजेपी चिकित्सा मंच द्वारा आगामी दिनों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ।श्री द्विवेदी ने कहा कि अपने परिवार, मित्रों एवं समाज के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करना आवश्यक है।
साथ ही उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी भी तरह का लक्षण महसूस हो तो सबसे पहले rt-pcr जांच अवश्य कराएं।।वहीं बैठक में उपस्थित डॉ प्रणय कुणाल ने कहा जल्दीबाजी में बिना चिकित्सक के सलाह के कोई दवाई नहीं ले। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की सूची टेली मेडिसिन के लिए जिला प्रशासन एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई गई है।। उसके अलावा भी सदर अस्पताल एवं माता गुजरी मेमोरियल अस्पताल में भी चिकित्सक 24 घंटे उपलब्ध है । श्री कुणाल ने कहा तुरंत घबराए नहीं सतर्क रहें सावधानी बरतें । अधिक से अधिक भीड़ से दूर रहें ।बिना कारण घर से ना निकले। बिना मास्क के लोगों के संपर्क में ना आए ।।चिकित्सकों की सलाह के बिना किसी भी तरह की दवाई हानिकारक हो सकती है ।बैठक में बीजेपी जिला अध्यक्ष सुशांत गोप भी मौजूद रहे।