किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
लॉकडाऊन अवधि में दुकान एवं बाजारों के बंद रखने का जायजा लेने एसडीएम किशनगंज के बहादुरगंज पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।मालूम हो कि किशनगंज एसडीएम एव एसडीपीओ ने स्थानीय बाजारों का भ्रमण किया।उसके बाद दो अधिकारी यहां से ये बिसनपूर (कोचाधामन)के लिए निकल गये ।
जैसा कि एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी के नेतृत्व में एसडीपीओ किशनगंज अनवर जावेद अंसारी ,बीडीओ बहादुरगंज डॉ राकेश गुप्ता ,कोचाधामन बीडीओ , सीओ बहादुरगंज कौसर इमाम ,कोचाधामन सीओ ,थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार,कोचाधामन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों सहित भारी संख्याओं में पुलिसबल सहित बहादुरगंज नगर का चक्कर लगाया।
जहाँ दुकानों को बंद तथा सड़कों को सुनसान पाकर आगे के क्षेत्रों में निकल पड़े ।जहाँ से लौटकर पूरी टीम कोचाधामन के बिसनपूर बाजार के लिए निकल गये ।एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी ने बहादुरगंज बाजार के चप्पे चप्पे को घूमकर देखा एवं सड़कों पर पैदल चलने वालों से लॉकडाऊन एवं कोविड 19 के नियमों के पालन का अनुरोध किया ।बताया जाता है कि एसडीएम के साथ चल रही टीम एवं पुलिसबलों ने नियमों का पालन नहीं करने बालों पर सख्ती भी की है ।किन्तु बहादुरगंज में सुबह से स्थानीय प्रशासन के द्वारा की गई कड़ाई के कारण यहाँ सभी कुछ नियमों के तहत समान्य स्थितियों में पाया गया ।