खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
सिलीगुड़ी-कटिहार रेलखंड के अंतर्गत भारत-नेपाल व खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के पानीटंकी स्थित दुलालजोत में एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। यह घटना शनिवार देर रात की बतायी गयी है। मृतक की पहचान शिवचरण सिंह (37) नामक के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात उक्त व्यक्ति रेल लाइन पार कर रहा था। उसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया , जिस वजह से उक्त व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
रविवार सुबह स्थानीय लोग पटरी की ओर गए तो खून से लथपथ व्यक्ति का शव को देखा। इसके बाद तुरंत इसकी सूचना खोरीबाड़ी पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही खोरीबाड़ी थाना पुलिस व रेलवे पुलिस कर्मी मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज (अस्पताल) भेज दिया । पुलिस घटना की जांच कर रही है।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 221





























