देश/डेस्क
आज शाम 4 बजे राज्यपाल से बीजेपी नेता मुलाकात कर सरकार बनाने का करेंगे दावा
असम में बीजेपी नेता हेमंत बिस्वा सरमा को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है ।मालूम हो कि आज गुवाहाटी में विधायक दल की बैठक के बाद सर्वसम्मति से उन्हें नेता चुना गया है ।जिसके बाद श्री सरमा अब असम के नए मुख्यमंत्री होंगे ।इससे पहले सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था । श्री सोनोवाल ने बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव रखा था, जिसपर सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से मुहर लगा दी ।
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मैं सर्वसम्मति से असम राज्य भाजपा विधानमंडल के नेता के रूप में श्री हेमंत बिस्वा सरमा को विधायक दल का नेता घोषित करता हूं ।
बता दे की शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा के आवास पर बैठक हुई थी जिसके बाद से ही उनके नाम पर कयास लगाए जा रहे थे जिसपर आज मुहर लग गई है ।
