बिहार :किशनगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 822 कार्टून शराब किया जप्त ,दो अभियुक्त गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

सदर थाना पुलिस को शराब तस्करों के खिलाफ मिली बड़ी सफलता

पुलिस करवाई से शराब तस्करों में भय का माहौल

किशनगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में तस्करी का शराब जप्त किया है । एसपी कुमार आशीष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शनिवार को उन्हें गुप्त सूचना मिली थी की असम से किशनगंज के रास्ते एक ट्रक में अवैध विदेशी शराब की एक बड़ी खेप बिहार के विभिन्न जिलों में पहुँचाई जाने वाली है। जिसके बाद एक टीम का गठन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, किशनगंज के नेतृत्व में किया गया। जिसमें थानाध्यक्ष, किशनगंज, तकनीकी शाखा के कर्मी, अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे।

एसपी कुमार आशीष द्वारा बताया गया कि
उक्त टीम द्वारा सूचना पर कार्रवाई करने हेतु सघन वाहन चेकिंग शुरू की गई। चेकिंग के दौरान एक ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर-UP15DT 4639 को किशनगंज नेशनल हाईवे पर स्थित बस स्टैंड के समीप रोका गया। ट्रक की सघन जांच की गई। जांच के क्रम में पाया कि उक्त ट्रक में अवैध विदेशी शराब भूसा के बोरा से छुपाकर ले जाया जा रहा था। ट्रक को जप्त कर थाना लाया गया। ट्रक में लदे विदेशी शराब की गिनती की गई। जिसमें मैकडोनाल्ड कंपनी का 750 ML वाला 192 कार्टून, 375 ML वाला 385 कार्टून एवं 180 ML वाला 245 कार्टून कुल 822 कार्टून से 7309.8 लीटर अवैध विदेशी शराब जप्त किया गया ।पुलिस ने धंधे में शामिल दो लोगो को भी गिरफ्तार किया है जिनमे नाम 1.परमजीत सिंह 2. घनश्याम है ।गिरफ्तार धंधेबाजों से सघन पूछताछ की जा रही है। दोनों अभियुक्तों से दो मोबाइल एवं 2900 रुपये बरामद किया गया। एसपी कुमार आशीष ने बताया कि इस अपराध में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।






बिहार :किशनगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 822 कार्टून शराब किया जप्त ,दो अभियुक्त गिरफ्तार