शहीद आशीष सिंह के हत्यारे दिनेश मुनि का किया एनकाउंटर ।
पटना /डेस्क
भागलपुर जिले के नवगछिया नारायणपुर दियारा में पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी दिनेश मुनि को पुलिस ने मार गिराया ।मालूम हो कि दिनेश मुनि पर खगड़िया के पसराहा के थानेदार आशीष सिंह की हत्या कर देने का आरोप था जिसका बदला आज पुलिस ने ले लिया ।मौके से पुलिस को 2 कार्बाइन 1 दो नली बंदूक सहित 14 बुलेट, चार कार्बाइन की गोली और खाली खोखा के साथ एक गैलन में तीन लीटर के करीब ताड़ी मिला ।
दिनेश मुनि दियारा में अपने साथियों के साथ पार्टी कर रहा था । दिनेश के मौत के बाद बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन ने खुशी व्यक्त की है । जानकारी के अनुसार पटना से आयी एसटीएफ की टीम कई दिनों से गुप्त सूचना पर लगातार उनके गतिविधियों पर नजर बनाये हुई थी ।मालूम हो कि 12 oct 2018 में उसने थानेदार आशीष सिंह की हत्या कर दी थी जिसका बदला आज पुलिस ने ले लिया है