किशनगंज /बहादुरगंज /देवाशीष चटर्जी
मास्क पहने के लिए लोगो से किया पुलिस कर्मियों ने अपील ।
पुलिस कप्तान कुमार आशीष के निर्देश पर गुरुवार की अहले सुबह से ही बहादुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद एवम थानाध्यक्ष बहादुरगंज सुमन कुमार सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के मुख्य बाजार सहित अन्य चौक चौराहों पर बिना फेस मास्क लगाए चलने वाले लोगों पर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है।
इसी कड़ी में गुरुवार के दिन भी बहादुरगंज थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह एवम थाना में तैनात अन्य पुलिस कर्मियों के माध्यम से माइकिंग कर जहां आमजनो को फेस मास्क लगाकर ही घरों से निकलने की अपील की तो वहीं सबको पर बिना फेस मास्क लगाए वाहन दौड़ा रहे मनचलों की भी जमकर क्लास लगाई।

जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज सुमन कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस कप्तान कुमार आशीष के निर्देश पर कोविड19को मद्देनजर रखते हुए आमजनो की सुरक्षा की दृष्टिकोण से सभी लोगों को फेसमास्क लगाकर ही घरों से निकलने के लिए कहा गया है ताकि फैल रहे इस भयानक महामारी के प्रकोप से आमजन अपने आप को सुरक्षित कर सके एवम एक स्वछ समाज का निर्माण किया जा सके।
इसी कड़ी में गुरुवार के दिन बहादुरगंज पुलिस के माध्यम से जगह जगह चेकिंग अभियान चलाकर लोगों को फेस मास्क पहनने के लिए अपील किया गया।