राजेश दुबे
बिहार में आगामी चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियों ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है ।राजद ,जदयू ,भाजपा ,कांग्रेस सहित अन्य पार्टियां आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर चुनावी मोड में पहुंच चुकी है ।जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार संध्या को घंटो अपने नेताओ के साथ विचार विमर्श किया वहीं गुरुवार को राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी बैठक कर यह संदेश देने का काम किया है कि वो इस चुनाव में पूरे दम खम के साथ उतरेगी ।
मालूम हो कि भाजपा 7 जून से वर्चुअल रैली के जरिए चुनावी शंखनाद करने वाली है और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह 1 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल पर संबोधित करने वाले है ।
वहीं मुख्य मंत्री नीतीश कुमार भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक सप्ताह तक नेताओ कार्यकर्ताओं से संपर्क करने वाले है जबकि राजद भी पीछे नहीं है और 7 जून को ही श्रमिको के मामले को लेकर थाली लोटा बजा कर चुनावी बिगुल का शंखनाद करने वाली है ।
मालूम हो कि चुनाव आयोग द्वारा तय समय पर चुनाव करवाने की घोषणा के बाद बिहार की तीनों मुख्य पार्टियां अपने अपने कार्यकर्ताओं में जान फूकने की कोशिश में लग चुकी है ।हालाकि कांग्रेस की रणनीति साफ नहीं दिख रही है कि इन तीनों पार्टियों के बीच वो कैसे बिहार में अपने वजूद को बचाने में कामयाब रहेगी ।