किशनगंज /संवादाता
कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए जिला अंतर्गत सभी अस्पताल, कोविड केयर सेंटर में निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति,उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक अध्यक्ष सह अपर समाहर्ता,ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में किशनगंज जिला के सभी ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ता एजेंसी के साथ सम्पन्न हुई।
बैठक में सभी ऑक्सीजन सप्लायर एजेंसी 1 नेशन केयर,2 वर्द्धमान एजेंसी व 3 एनबी एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।उनके द्वारा ऑक्सीजन आपूर्ति के संबंध में बताया गया कि उनके पास बी टाइप और डी टाइप के सिलेंडर उपलब्ध है।उनकी रिफिलिंग आवश्यकतानुसार दरभंगा और सिलीगुड़ी से कराई जाती है। सभी एजेंसी के द्वारा अबतक सप्लाई किए गए ऑक्सीजन सिलेंडर की समीक्षा के क्रम में अपर समाहर्ता ने औषधि निरीक्षक को निर्देश दिया कि एजेंसियों के स्टॉक पंजी की तत्काल जांच करें तथा उपलब्ध स्टॉक का सत्यापन करते हुए स्थिति का आकलन कर प्रतिवेदन जिलाधिकारी महोदय को उपलब्ध कराएं।
बैठक में जिला स्वास्थ्य समिति ने बताया कि सदर अस्पताल में डी टाइप 72 और बी टाइप 76 ऑक्सीजन सिलेंडर मौजूद है तथा विभिन्न स्वास्थ्य उप केंद्रों पर लगभग 149 बी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर व 63 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर उपलब्ध है।
समीक्षा बैठक में सभी ऑक्सीजन सप्लायर एजेंसी को सख़्त निर्देश दिया गया कि बिना प्रेस्क्रिप्शन या सिविल सर्जन के अनुशंसा के ऑक्सीजन सिलेंडर अनावश्यक किसी को भी आपूर्ति नहीं करें।औषधि निरीक्षक इसकी सतत निगरानी करेंगे ताकि ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी नहीं हो।सभी स्थलों पर आवश्यकतानुसार कोविड़ 19 मरीजों को निर्बाध ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति होती रहे।
जिला में ऑक्सीजन सिलेंडर की पर्याप्त उपलब्धता है तथा रिफिलिंग हेतु सिलीगुड़ी स्थित रिफिलिंग एजेंसी से रिफिलिंग कराए ताकि ससमय ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग के बाद जिला में उपलब्ध हो जाय।
उक्त बैठक में समिति के सभी सदस्य व ऑक्सीजन आपूर्ति कर्ता एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।