खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
कोरोना महामारी से बचाव को लेकर खोरीबाड़ी थाना पुलिस की ओर से आवश्यक कार्य के लिए बाजार आए लोगों को जागरूक किया और लोगों के बीच मास्क का वितरण किया। इस दौरान बगैर मास्क के चल रहे लोगों को पुलिस द्वारा मास्क प्रदान किया गया। इस दिन कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लोगो को शारीरिक दूरी के अनुपालन कराने में खोरीबाड़ी पुलिस तत्तपर दिखे। वहीं, लोगों से अपने घर में रहने का आग्रह किया। साथ ही लोगों से आग्रह किया कि अतिआवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें।

बाहर निकलते समय अपने मुंह को मास्क, रूमाल या गमछा से ढंक लें। पुलिस ने बताया कि आज कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश समेत विभिन्न राज्यों में अपना पैर तेजी से पसारने लगा है । जिससे पूरे बंगाल समेत खोरीबाड़ी क्षेत्र भी अछूता नहीं है। कोरोना की मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और इससे बचने के लिए मास्क पहनना कारगर साबित हो सकता है। इसलिए आज खोरीबाड़ी थाना पुलिस की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित इस कार्यक्रम के तहत लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया और कोरोना के बचाव से जानकारी भी लोगो को दी गयी।