बिहार :छात्रा के आत्महत्या के बाद विश्वविद्यालय में छात्रों ने जमकर किया हंगामा ,जांच में जुटी पुलिस

SHARE:

भागलपुर /संवादाता

जिले के सबौर स्थित बिहार कृषि विवि परिसर के महिला छात्रावास में छात्रा द्वारा आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है । छात्रा द्वारा आत्महत्या करने के बाद आक्रोशित छात्र- छात्राओं ने जमकर हंगामा किया है।

जानकारी के मुताबिक मृतक छात्रा सबौर कृषि विश्वविद्यालय के पांचवें सेमेस्टर की छात्रा थीं और कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद हुए परीक्षा का रिजल्ट आने पर वो परीक्षा में में फेल हो गई थीं जिसके बाद छात्रा ने डिप्रेशन में आकर खुदकुशी कर ली।

घटना की जानकारी मिलते ही कृषि विवि सबौर के कुलपति डॉ आर के सोहाने और सबौर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कमरे से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना की जानकारी मिलते ही सबौर कृषि कालेज के छात्रों ने हंगामा शुरू करते हुए विवि प्रशासन और कॉलेज पर आरोप लगाया कि जब कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई हुई और जब परीक्षा की बारी आई तो कहा गया कि आप परीक्षा में शामिल हों, किसी को भी फ़ेल नहीं किया जाएगा, वाबजूद इसके उक्त छात्रा को फेल कर दिया गया और उसने डिप्रेशन में खुदकुशी कर ली ।

मामले को लेकर विश्वविद्यालय के पीआरओ ने कहा कि, मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि, आरोप गलत है ऐसी कोई भी बात नहीं है। छात्रा ने ऐसा कदम क्यों उठाया यह समझ से पड़े हैं फिर भी मामले की जांच की जा रही है।

सबसे ज्यादा पड़ गई