किशनगंज /संवादाता
जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा जिला परिषद सभागार में ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत मनरेगा,प्रधानमंत्री आवास योजना,स्वच्छ भारत मिशन,जल जीवन हरियाली,सात निश्चय तथा पंचायत निर्वाचन की विस्तृत समीक्षा की गई। उक्त बैठक में सभी बीडीओ,सभी कार्यक्रम पदाधिकारी व संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने उक्त योजनाओ पर किए गए कार्य,उपलब्धि तथा कार्य योजना की जानकारी दी।
डीडीसी मनन राम के द्वारा बताया गया कि ग्रामीण विकास विभाग की योजना ,मनरेगा , पीएमएवाय ( ग्रामीण) में किशनगंज जिला का प्रदर्शन बेहतर है व प्रथम रैंक पर है।पंचायत निर्वाचन की समीक्षा में डीएम ने सभी बीडीओ व संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि निर्वाचन के सभी तैयारी कर लें।अधिसूचना उपरांत कोई कार्य लंबित नहीं रहें ,प्रबल संभावना है कि एक ही दिन ईवीएम से पंचायत चुनाव हो,तद्नुसार मतदान कर्मियो व पदाधिकारियों को चिन्हित कर सूची तैयार रखें।वोटर लिस्ट का विखंडिकरण ससमय पूर्ण करें।
जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ व कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मनरेगा,जल जीवन हरियाली व आवास योजना में सतत अनुश्रवण करें तथा लंबित कार्य को शीघ्र पूर्ण कराएं। मासिक समीक्षा बैठक प्रखण्ड में संबंधित कर्मियो व पर्यवेक्षक के साथ निश्चित रूप से करें।
उक्त बैठक में डीएम के अतिरिक्त डीडीसी,मनन राम,डायरेक्टर डीआरडीए,संबंधित सहायक अभियंता,सभी बीडीओ,सभी कार्यक्रम पदाधिकारी,सभी कार्यपालक पदाधिकारी ,नगर निकाय व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।






























