देश/डेस्क
प्रसिद्ध मैसेंजिंग एप्प वॉट्सएप और इंस्टाग्राम में लोग मैसेज नहीं भेज पा रहे है और ना ही कोई नया अपडेट देख पा रहे है । रात के 11 बजे के बाद से यूजर्स एक दूसरे को कोई संदेश नहीं भेज पा रहे है ।
जानकारी के मुताबिक ना सिर्फ भारत में बल्कि अन्य कई देशों में भी लोगो को यह समस्या आई है और वॉट्सएप ,इंस्टाग्राम ने काम करना बंद कर दिया है ।फिलहाल इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है कि यह समस्या क्यों आईं है ।लेकिन ट्विटर पर बड़ी संख्या में यूजर्स अब इसके मजे ले रहे है और मिम्स शेयर कर रहे है । कू और ट्विटर पर #whatsappdown बड़े पैमाने पर ट्रेंड हो रहा है और एक घंटे में दो लाख से अधिक लोग इसे लेकर मैसेज कर चुके है ।
आइए देखते है क्या लिखा है लोगो ने ट्विटर पर ।



Author: News Lemonchoose
Post Views: 282






























