बिहार :युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत ,जांच में जुटी पुलिस

SHARE:

बिहार /मुंगेर

युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत का मामला प्रकाश में आया है।घटना हेमजापुर ओपी क्षेत्र अनतर्गत शिवकुंड पंचायत के चायं टोला की है जहाँ मछली मारने गए पैडो महतो का 24 वर्षीय पुत्र विक्रम जो दो माह पूर्व ही दिल्ली से काम करके लौटा था आज अपने दोस्तों के साथ नाव से गंगा में मछली मारने गया था।

जब नाव गंगा के उसपार किनारे लगी तो वह नाव से अचानक चक्कर खा कर गिर गया। जिसके बाद परिजनों की जानकारी हुई तो विक्रम को सदर अस्तपताल में भरती कराया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले रस्ते में ही उसकी मौत हो गयी । घटना के बाद परिवार वालों का रो रो के बुरा हाल है। ग्रामीण इस तरह से मौत की खबर से परेशान हैं।घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले के जांच में जुटी हुई है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई