किशनगंज :अक्षर आँचल योजना अंतर्गत नवसाक्षर महिलाओं की बुनियादी परीक्षा का किया गया आयोजन

SHARE:

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में रविवार को अक्षर आँचल योजना अंतर्गत नवसाक्षर महिलाओं की बुनियादी माहपरीक्षा आयोजित की गई। जिसमें 1401 नवसाक्षर महिलाओं ने शामिल होकर परीक्षा दी। केआरपी सुभाषचंद्र दास ने बताया कि बुनियादी महापरीक्षा में 70 साक्षरता केन्द्रों से जुड़ी 15 से 45 आयु वर्ग की 1401 नवसाक्षर महिलाओं ने भाग लिया।

सभी 12 सीआरसी स्तर के विधायलयों को परीक्षा केन्द्रों बनाई गयी थी। इस महापरीक्षा में 1401 नवसाक्षर महिलाओं ने भाग लिया है। परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गयी। उन्होंने बताया इस परीक्षा के आयोजन में संबंधित परीक्षा केंद्रों के प्रधानाध्यापक, समन्वयक, शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं साक्षरता स्वंय सेवकों की सराहनीय योगदान रहा। सभी परीक्षा केंद्रों में नवसाक्षर महिलाओं ने उत्सापूर्वक आयोजित परीक्षा में भाग लिया।

सबसे ज्यादा पड़ गई