बंगाल : रोड शो के बाद ममता बनर्जी ने कहा घायल बाघ और अधिक खतरनाक हो जाता है’, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने साधा निशाना कहा, ममता का नाटक अधिक दिन तक नहीं चलेगा

SHARE:

बंगाल /डेस्क

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कोलकाता में करीब 5 किलोमीटर तक व्हीलचेयर पर बैठक कर रोड शो किया ।कोलकाता मायो रोड से हाजरा तक उन्होंने रोड शो किया ।रोड शो में उनके समर्थकों की अच्छी खासी भीड़ दिखी । सुरक्षा अधिकारी व्हीलचेयर को संभाले हुए थे और ममता बनर्जी लोगों का अभिवादन कर रही थी । रोड शो के बाद सभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोकने के प्रयास विफल हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि वह व्हीलचेयर पर राज्य भर में टीएमसी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी। उन्होंने कहा, ”मैंने अपने जीवन में बहुत सारे हमलों का सामना किया है, लेकिन मैंने कभी किसी के सामने आत्मसमर्पण नहीं किया है। मैं अपना सिर कभी नहीं झुकाऊंगी। एक घायल बाघ और अधिक खतरनाक हो जाता है। वहीं बीजेपी नेता श्री कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका ये नाटक बहुत दिन नहीं चलेगा।

श्री विजयवर्गीय ने कहा कि लोग ममता जी को पहचान गए हैं कि उन्होंने 10 साल क्या किया और अभी वो क्या कर रही हैं?जिस सहानुभूति को प्राप्त करने के लिए उन्होंने ये नाटक रचा वो बेनकाब हो गया है और आने वाला समय बताएगा कि ममता जी कहां रहेंगी ।

सबसे ज्यादा पड़ गई