किशनगंज :बीजेपी जिला कार्यसमिति बैठक का हुआ आयोजन ।पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति की गई तैयार

SHARE:

किशनगंज /संवादाता

पंचायत चुनाव के प्रत्याशी चयन हेतु विधानसभा प्रभारी एवं क्षेत्र प्रभारी किए गए मनोनीत

भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय धर्मगंज में जिला कार्यसमिति बैठक का आज आयोजन किया गया ।बैठक जिला अध्यक्ष सुशांत गोप की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।बैठक में मुख्य रूप से मनोज सिंह, जिला प्रभारी उपस्थित रहे ।वहीं मंच का संचालन राजेश गुप्ता जिला महामंत्री ने किया ।बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई ।जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने बताया कि आने वाले पंचायती राज चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की भूमिका एवं 17 मार्च से लेकर 24 मार्च तक प्रत्याशी चयन प्रक्रिया के लिए विधानसभा प्रभारी एवं क्षेत्र प्रभारी मनोनीत किया गया।






उक्त बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित किया गया और आगामी एक वर्ष के भारतीय जनता पार्टी किशनगंज के लिए एजेंडा तैयार किया गया।जो कि निम्न है ।
1 जिसमें सीमा क्षेत्र में बढ़ती घुसपैठ की समस्या।
2 लव जिहाद एवं अपहरण के मामलों में बढ़ोतरी ।
3 पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम
4 शराबबंदी के बाद युवाओं में बढ़ रही नशीला पदार्थ का सेवन पशु तस्करी का विरोध ।
5 जनजाति एवं महादलित में सरकार की लाभकारी योजनाओं का निरीक्षण।
6 पार्टी विरोधी गतिविधि एवं सोशल मीडिया के माध्यम से *अनुशासनहीनता को देखते हुए माधव मणि त्रिपाठी को भारतीय जनता पार्टी से निष्कासन के लिए अनुशंसा पर सहमति एवम स्वीकृति बनी।

जिला कार्यसमिति बैठक में पार्टी के जिला पदाधिकारी , प्रदेश के पदाधिकारी, मंडल के अध्यक्ष, मंच मोर्चा के अध्यक्ष एवं संयोजक उपस्थित रहे ।
बैठक में मुख्य रूप से ज्योति कुमार सोनू, पंकज कुमार, गणेश झा, बिजली सिंह, लखबीर कौर, नवीन झा ,किसलय सिन्हा, गौरव गुप्ता, कुमार विशाल, राकेश कुमार, गायत्री देवी, सोनी देवी, निर्मला देवी, दुर्गा स्वर्णकार, लिलेंद्र सिंह एवं अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता बैठक में भाग लिया।बैठक में मंच में मौजूद राजेश्वर वैद्य, श्री कृष्ण दुबे, गोपाल मोहन सिंह, सभी पूर्व जिला अध्यक्ष एवं वरुण सिंह प्रदेश संयोजक कला संस्कृति मंच, लखनलाल पंडित जिला के महामंत्री एवं पूर्व प्रत्याशी मौजूद रहे।






सबसे ज्यादा पड़ गई