बिहार :शराब बंदी को लेकर सदन में हुआ हंगामा ,विधान सभा अध्यक्ष ने हंगामा करने वाले विधायकों को दी चेतावनी

SHARE:

बिहार /पटना

 विधानसभा  कार्यवाही जब से शुरू हुई है उसके बाद से ही विपक्षी विधायकों द्वारा हर दिन किसी ना किसी मुद्दे को लेकर हंगामा किया जा रहा है ।आज भी सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही हंगामा शुरू हो गया ।सदन  में शराबबंदी फेल होने को लेकर विपक्षी राजद ने सवाल खड़ा किया ।

राजद विधायकों ने कहा कि मीडिया में यह खबर चल रही है कि बिहार में समानांतर शराब की सप्लाई हो रही। यह कहकर राजद के सारे सदस्य खड़े हो गये और हंगामा करने लगे। राजद विधायकों ने शराब के धंधे में संलिप्त थानेदार और एसपी को बर्खास्त करने की मांग किया। वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा ने कहा कि कोई विधायक बता दे कि बिहार में हर जगह शराब नहीं मिल रही ।दरअसल एक टीवी चैनल द्वारा शराब को लेकर किए गए स्टिंग ऑपरेशन के बाद आरजेडी को सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल गया और आरजेडी नेताओ ने खूब हंगामा किया।

कांग्रेस नेता ने कहा मुख्यमंत्री शराब पर प्रतिबंध नहीं बल्कि शराब बिक्री को खुलवायें और तीन गुणे दाम पर बिक्री करवायें। इससे राजस्व भी मिलेगा। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह सवाल सुनने पर भड़क जाते हैं। लेकिन हकीकत यही है कि हर जगह शराब की सप्लाई हो रही और सिर्फ नुकसान बिहार का हो रहा। वहीं,शराबबंदी को लेकर राजद सदस्यों द्वारा हंगामा किये जाने पर विस अध्यक्ष ने कहा कि अगर सत्ता पक्ष और विपक्ष चाहे तो अलग से चर्चा संभव है। राजद सदस्य प्रश्न काल में हंगामा करते हुए वेल में पहुंच गए।हंगामे के बीच प्रश्ननकाल चलते रहा। हंगामा कर रहे राजद विधायकों को विस अध्यक्ष ने सख्त चेतावनी दी और करवाई कि बात कही ।


राजद सदस्यों के वेल में पहुंचने और रिपोर्टर टेबल से छेड़छाड़ करते देख विस अध्यक्ष  वेल में प्रदर्शन कर रहे राजद विधायकों को चेताया-अगर आपलोग रिपोटर्र टेबल को इधर-उधर किये तो हम छोड़ेंगे नहीं। अध्यक्ष ने आगे कहा कि जान लीजिए….पहले वाला मौसम नहीं है। अगर आपने नियम विरूद्ध काम किया तो सख्त एक्शन लेंगे और वैसे विधायकों को चिन्हित बाहर का रास्ता दिखा देंगे।

सबसे ज्यादा पड़ गई