किशनगंज /संवादाता
जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा नए बालिका गृह का उद्घाटन किया गया।डीएम डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा पुलिस लाइन,घोरमारा स्थित नए बालिका गृह का उद्घाटन फीता काटकर किया गया।गौरतलब हो कि पूर्व में किशनगंज जिला का बालिका गृह गाछपाड़ा मे स्थित भवन से संचालित हो रहा था।

बालिका गृह के नए भवन में बालिकाओं के लिए आधुनिक ,सुसज्जित व अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी ने बालिका गृह में देय सुविधा /शिक्षा आदि का जायजा लिया तथा आवासीय बालिकाओं से मिले।सभी बच्चियों को जिलाधिकारी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना देने के साथ संबंधित अधिकारियों को बच्चियों के शिक्षा व अन्य सुविधा हेतु लगातार अनुश्रवण का निर्देश दिया।
उक्त कार्यक्रम में सिविल सर्जन सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई, डीपीओ समग्र शिक्षा ,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, किशनगंज व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।





























