किशनगंज /अनिर्बान दास
जिला दवा विक्रेता संघ का चुनाव 11 अप्रैल को दिगम्बर जैन भवन में होगा।रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव के लिए बनाए गए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी धीरज जैन ने इसकी जानकारी दी।चुनाव के लिए मंज़र इमाम व एस नियोगी को सहायक चुनाव अधिकारी बनाया गया है।मुख्य चुनाव अधिकारी धीरज जैन ने बताया कि सिर्फ अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए ही चुनाव होगा।चुनाव की अधिसूचना 11 मार्च को जारी की जायेगी।17 मार्च को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा।
इच्छुक उम्मीदवार 21मार्च से 23मार्च तक नामांकन दाखिल कर सकते है।नामांकन की समीक्षा 24 मार्च को व नामांकन वापसी की तिथि 26 मार्च निर्धारित किया गया है।मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्र तारा मेडिकल ,नियोगी मेडिकल हॉल एवं न्यू लाइफ मेडिकल हॉल से प्राप्त कर सकते है।उन्होंने बताया कि जिले में अभी 600 दवा की दुकान है।इनमें से 450 दुकान ने सदस्यता रिन्यूअल कराया है।फिलहाल इन्ही दुकानदारों को मताधिकार का अधिकार है।लेकिन रिन्यूअल के लिए10 मार्च तक का समय सीमा तय किया गया है।बचे दुकानदार निर्धारित समय तक रिन्यूअल करा लेते है तोह उन्हें भी मताधिकार का अधिकार होगा।11 अप्रैल को मतदान 3 बजे से शुरू होगा।मतदान समाप्ति के बाद ही मतगणना शुरू होगा।





























