किशनगंज /प्रतिनिधि
जिले में पुलिस कर्मियों के कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (निवारण, निषेध एवं निदान) अधिनियम 2013 को प्रभावी ढंग से लागू करने हेतु महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी के नेतृत्व में आंतरिक परिवाद समिति का गठन किया गया है। इस समिति में प्रशिक्षु अवर निरीक्षक मासूम कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक कलावती देवी एवं शशि शर्मा, जिला संरक्षण पदाधिकारी, महिला हेल्प लाइन को शामिल किया गया है।
इस समिति में शामिल किसी भी सदस्य को कोई भी महिलाकर्मी जिसके साथ कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न हुआ है वे शिकायत दर्ज करा सकती है। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने कहा कि महिलाओं के साथ कार्यस्थल पर होने वाले यौन उत्पीड़न के मामलों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 241





























