Search
Close this search box.

हाइवे पर डंफर ने युवक को रौंदा,युवक की मौके पर मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /रणविजय

पुलिस द्वारा शव को लिया गया कब्जे में ।

अररिया-सिलीगुड़ी नेशनल हाइवे 327 ई पर पौआखाली थानाक्षेत्र स्थित मिरभिट्ठा गांव के समीप शनिवार तेजगति से आ रही डंफर की चपेट में आकर एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। मृतक बहादुरगंज थानाक्षेत्र के बनगामा मालीटोला गांव का निवासी बताया जाता है जिनका नाम राजू शर्मा पिता प्रथम शर्मा है मृतक के साथ एक अन्य बाइक से पौआखाली की दिशा में आ रहा था कि इसी दौरान मिरभिट्ठा गांव के समीप हाइवे पर वह दर्दनाक हादसे का शिकार होकर काल के गाल में समा गया।

उधर स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सूचना मिलते ही घटना स्थल से दुर्घटना में शामिल वाहन संख्या बीआर 38 जी 3296 को जब्त कर लिया है हालाँकि डंफर के चालक पुलिस के हत्थे अबतक नही चढ़ सका है जबकि चालक को लेकर घटना स्थल पर तरह तरह की बातें हो रही थी।इधर घटना स्थल पर पूर्व जिप सदस्य मुफ़्ती अतहर मौजूद रहकर पुलिस को घटना की सूचना देते हुए दुर्घटना में शामील डंफर को पुलिस प्रशासन के हवाले करवाया है।

मृतक युवक को देखने के लिए आसपास से काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी सड़क के दोनों ही छोर पर जहाँ वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो गई। थानाध्यक्ष इक़बाल अहमद ने इस दौरान कहा है कि हादसे के शिकार युवक बिना हेलमेट लगाए ही बाइक चला रहा था,अगर हेलमेट का उपयोग किया होता तो शायद युवक की जान बच सकती थी,इस घटना में बाइक पर सवार अन्य युवक सुरक्षित बच गया है । पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम हेतु भेजने की तैयारी पुलिस के द्वारा कि जा रही है ।

हाइवे पर डंफर ने युवक को रौंदा,युवक की मौके पर मौत

× How can I help you?