एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर श्रमिको को करवाया गया भोजन
दवा ,एम्बुलेंस,भोजन सामग्री पहुंचना हो या फिर लॉक डाउन में बच्चे का जन्मदिन पुलिस हमेशा रही तत्पर
किशनगंज /राजेश दुबे
कोरोना संकट में किशनगंज पुलिस सेवा के नित नए आयाम स्थापित कर रही है ।पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के नेतृत्व में जिले के पुलिस पदाधिकारी जहा विधि व्यवस्था को सुचारू रूप से चला रहे है वहीं दूसरी तरफ सेवा भाव से लोगो का दिल भी जीतने में सफल हो रहे है । जिला पुलिस संकट में फंसे लोगो की मदद करने में दिन रात जुटी हुई है । पुलिस के द्वारा ना सिर्फ सैकड़ों लोगो को एम्बुलेंस , दवा मुहैया करवाई गई है वहीं हजारों गरीबों तक भोजन पहुंचाने का काम भी किया गया है ताकि कोई गरीब भूखा ना रहे । एसपी श्री आशीष स्वयं सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार लोगो को बीमारी के प्रति जागरूक कर रहे है साथ ही मदद कि अपील पर अविलंब लोगो तक मदद पहुंचाने का कार्य कर रहे है ।
ताज़ा मामला शनिवार का है जहां वीर कुवर सिंह बस पड़ाव में एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर एसडीपीओ अनवर जावेद और मेजर सुनील कुमार ने 200 से अधिक श्रमिकों को भोजन करवाया है ।जानकारी के मुताबिक सभी लोग अलग अलग स्थानों से पहुंचे थे और भूखे थे जिसकी सूचना एसपी कुमार आशीष को जब मिली तो उन्होंने अविलंब सभी को भोजन करवाने का निर्देश दिया । खाना खाने के बाद सभी श्रमिको के चेहरे पर मुस्कान दिखी और पुलिस के मानवीय चेहरे को देख कर सभी गदगद दिखे ।