अररिया /सुमन ठाकुर
अररिया जिला अंर्तगत फारबिसगंज नरपतगंज एनएच 57 मुख्य सड़क मार्ग पर गुरुवार की सुबह खड़ी ट्रक में अनियंत्रित पिकअप की टक्कर हो गई । टक्कर में पिकअप में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि दरभंगा से बी.आर 50 जि.ए 1109 फारबिसगंज तारभुज लेकर आ रहा था कि चक्रदाहा पेट्रोल पंप के समीप खड़ी एक ट्रक में अनियंत्रित हो कर टक्कर मार दिया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना नरपतगंज पुलिस को दी गई है जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया है और आवश्यक करवाई में जुट गई है ।
Post Views: 339