रेलवे ने 50 लाख से अधिक श्रमिकों को पहुंचाया घर – रेल मंत्री

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

केंद्रीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल ने बताया लॉक डाउन के बीच रेल विभाग बखूबी अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही है । श्री गोयल ने बताया कि रेलवे द्वारा अभी तक 50 लाख से अधिक लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने का काम किया गया है ।

वहीं  श्री गोयल ने 84 लाख  भोजन पैकेट वितरण करने की जानकारी भी दी और कहा कि इस आपदा के समय में जो भी श्रमिक अपने घरों के लिए रवाना हुए हैं उन्हें भोजन पैकेट उपलब्ध करवाया गया है । श्री गोयल ने 1.25 करोड़ निशुल्क पानी की बोतल के वितरण की भी जानकारी ट्विटर पर साझा की है। 

रेलवे ने 50 लाख से अधिक श्रमिकों को पहुंचाया घर – रेल मंत्री