राजेश दुबे
चाइनीज ऐप tik tok ने पुनः 4.4 रेटिंग हासिल कर लिया है । मालूम हो कि इस बार उसे सहारा दिया है गूगल प्ले ने ।जानकारी के मुताबिक गूगल प्ले ने टिक टोक के रेटिंग को बढ़ाने के लिए जितने भी नकारात्मक कमेंट्स थे उसे हटा दिया जिससे इस ऐप की रेटिंग दुबारा बढ़ गई है ।
मालूम हो कि हाल ही में टिक टोक एक्टर फैजल सिद्दीकी द्वारा एसिड अटैक को बढ़ावा देने वाला वीडियो पोस्ट करने के बाद भारत में बड़े पैमाने पर इस ऐप का विरोध यूजर्स के द्वारा किया गया था और इसकी रेटिंग 1.2 पहुंच गई थी ।
लेकिन अब दुबारा टिक टोक अपना स्थान बना चुका है ।मालूम हो कि हिंदुस्तान की एक बड़ी आबादी इस ऐप पर पूर्णतः प्रतिबंध की मांग सालो से सरकार से कर रही है अब देखना है कि रेटिंग पुनः बढ़ने के बाद इनके द्वारा क्या कदम उठाया जाता है ।
Post Views: 337