बिहार को रोना संक्रमितों की संख्या 3 हजार के पार ।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना /डेस्क

 बुधवार को  बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन हजार पार कर गई है।  कोरोना के 44 नए मरीज मिले। मालूम हो कि  अररिया के 14, मधेपुरा के 9, सारण-दरभंगा के 4-4, सहरसा के 3, बेगूसराय के 2 और वैशाली-किशनगंज के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 3010 पहुंच गई।


अब तक 749 मरीज बिहार में ठीक हुए हैं  ।


मालूम हो कि राज्य के पटना , सासाराम ,बेगूसराय , मुंगेर ,कटिहार में सबसे अधिक मामले पाए गए है ।

बिहार को रोना संक्रमितों की संख्या 3 हजार के पार ।